कानपुर: परमट मंदिर में कार लेकर घुसा युवक, भीड़ ने पकड़कर पीटा

कानपुर
यूपी के कानपुर में एक कार सवार सड़क से निकल कर सीधे मंदिर में घुस गया। कार मंदिर में घुसता देखकर वहां खड़े लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि इस बीच एक महिला बाल-बाल बच गई। तेज रफ्तार मंदिर में घुसी कार के बाद कुछ लोग जरूर घायल हुए हैं।

मामला परमट मंदिर का है। यहां बुधवार देर रात एक कार सवार कार लेकर मंदिर परिसर तक पहुंच गया। हादसे में सब्जी की फेरी लगाए महिला बाल-बाल बच गई और कुछ लोग घायल हो गए। मंदिर परिसर में मौजूद आक्रोशित भीड़ ने हंगामा कर दिया। मौके पर मौजूद लगभग 25 से 30 लोगों ने कार सवार को पीट दिया। हालांकि कार सवार समझौता करके वहां से फरार हो गया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस को मौके से दोनों ही पक्ष गायब मिले। ग्वालटोली थाना प्रभारी ने बताया की घटना की जानकारी पर पुलिस गई थी लेकिन दोनों ही पक्ष जा चुके थे तहरीर मिलती है तो कार्यवाही की जाएगी।

 

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button