केजरीवाल ने पिछले जन्म का ‘पुण्य’ बताया सिसोदिया को, कहा- ऑपरेशन लोटस घोटाला

नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को अपने विधायकों के साथ बैठक के बाद राजघाट पहुंचे और बापू की समाधि के सामने बैठकर प्रार्थना की। अरविंद केजरीवाल ने यहां एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला किया और कहा कि ऑपरेशन लोटस के जरिए उनकी सरकार गिराने की कोशिश की गई। भाजपा ने 40 विधायकों को तोड़ने की कोशिश की है, 20-20 करोड़ रुपए का ऑफर किया गया। बीजेपी ने 800 करोड़ रुपए तैयार रखे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यह पैसा पीएम केयर्स से आया है या दोस्तों ने दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पिछले जन्म का पुण्य है कि मनीष सिसोदिया जैसे उन्हें साथी मिले।

केजरीवाल ने कहा, ''मनीष सिसोदिया के घर 14 घंटे रेड चली। गद्दे, दीवारें सब छान मारा, लेकिन कुछ नहीं मिला। हम सोच रहे थे कि यह जानते हुए कि सिसोदिया ईमानदार हैं, इन्होंने ऐसा क्यों किया। अगले दिन समझ आया जब उन्होंने सिसोदिया को आम आदमी पार्टी को तोड़ने और सीएम बनाने का ऑफर दिया। मैंने पिछले जन्म में कुछ पुण्य किए होंगे, सौभाग्यशाली हूं कि मनीष सिसोदिया जैसे साथी मिले, उन्हें सीएम बना रहे थे, लेकिन उन्होंने ठुकार दिया। उन्होंने केस खत्म करने का ऑफर ठुकरा दिया। अब हमारे विधायकों को 20-20 करोड़ का ऑफर दे रहे हैं। मुझे बेहद खुशी है कि हमारा एक विधायक नहीं टूटा। इनका टारगेट 40 विधायकों को तोड़ने का है। आपने कट्टर पार्टी को वोट दिया है, मैं, हमारे एमएलए कट जाएंगे, लेकिन देश के साथ गद्दारी नहीं करेंगे।''

केजरीवाल ने आगे कहा कहा, ''ये कह रहे हैं कि घोटाला हुआ, शराब घोटाला हुआ। इन्होंने एक सभा कि जिसमें लिखा कि डेढ़ लाख करोड़ का शराब घोटाला। डेढ़ लाख करोड़ तो दिल्ली का बजट नहीं है। इनका एक बड़ा नेता टीवी पर कह रहा था 8 हजार करोड़ का घोटाला। इनके दो नेताओं ने पीसी में 1100 करोड़ का घोटाला कहा। एलजी साहब ने रिपोर्ट में कहा 144 करोड़ का घोटाला। सीबीआई के केस में 1 करोड़ का घोटाला। यह घोटाला है क्या। कुछ नहीं है। सब बकवास है।''

घोटाला ऑपरेशन लोटस है। एक एक एमएलए को 20 करोड़ दे रहे हैं, 40 विधायक चाहिए। 800 करोड़ तैयार रखे हैं इन्होंने। देश की जनता पूछ रही है कि ये 800 करोड़ किसके हैं, जीएसटी के हैं, पीएम केयर्स के हैं या इनके किसी दोस्त ने दिए हैं। ये पैसे किसने दिए जो दिल्ली की सरकार गिराने के लिए रखे हैं।'' केजरीवाल से जब पूछा गया कि उनके किन-किन विधायकों से संपर्क किया गया है तो उन्होंन कहा कि 4 कल बताए गए थे और भी बता दिया जाएगा। 

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button