कोविड से जान गंवाने वाले कर्मियों के परिजनों को केजरीवाल सरकार ने दी एक-एक करोड़ रु की सहायता

नई दिल्ली
दिल्ली सरकार ने कोविड के कारण जान गंवाने वाले अग्रिम पंक्ति के दो कर्मचारियों के परिवारों को बृहस्पतिवार को एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी। स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने ट्वीट किया, 'स्वर्गीय श्रीमती मुनीश देवी जी का निधन कोरोना महामारी के दौरान ड्यूटी करते वक्त कोरोना की चपेट में आने के कारण हुआ। आज उनके परिवार वालों से मिलकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के आदेशानुसार उन्हें एक करोड़ रू की सम्मान राशि प्रदान की और भविष्य में हर प्रकार की मदद करने का आश्वासन दिया।'

जैन ने कहा कि डॉ मिथिलेश कुमार सिंह के परिवार को भी एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी गई है जिनका निधन अस्पताल में सेवा देते हुए कोरोना वायरस की चपेट में आने से हुआ। उन्होंने कहा, 'देश सदैव उनकी सेवा के लिए ऋणी रहेगा।'  वर्ष 2020 में, दिल्ली सरकार ने घोषणा की थी कि वह उन सभी अग्रिम पंक्ति के कर्मियों के परिवारों को एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी, जो ड्यूटी के दौरान कोविड -19 से संक्रमित हुए और फिर उनकी मृत्यु हो गई।

 

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button