Khategaon News : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागली में दिव्यांगों के यूडीआइडी कार्ड बनाने के लिए आयोजित हुआ शिविर

शिविर में 365 व्यक्तियों ने कराया पंजीयन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खातेगांव में 02 दिसम्बर को आयोजित होगा दिव्यांग शिविर

अनिल उपाध्याय, उज्जवल प्रदेश, खातेगांव.
Khategaon News : देवास कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय देवास सहित सभी विकासखण्डों में दिव्यांग शिविरों का आयोजन कर हितग्राहियों के यूडीआइडी कार्ड बनाये जाएंगे। इसी के तहत गुरुवार को शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागली में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। बागली शिविर में कुल 365 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से 10 आवेदन मेडिकल बोर्ड द्वारा रिजेक्ट किए गए। चिकित्सकीय जॉचकर पात्र 268 हितग्राहियों को यूडीआइडी कार्ड दिए जा जाएंगे।

87 आवेदन को जिला हॉस्पिटल के लिए रेफ़र किया जिसमें 52 मानसिक, 20 श्रवण, 15 आँख के व्यक्ति थे। शिविर में अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों के द्वारा यूडीआइडी कार्ड बनाये जा रहे है। देवास जिले में विकासखण्ड स्तर पर 02 दिसम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खातेगांव, 03 दिसम्बर को जिला चिकित्सालय देवास, 04 दिसम्बर को सिविल अस्पताल कन्नौद, 05 दिसम्बर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उदयनगर में दिव्यांग शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button