SUV लुक में आई फैमिली कार, 7-सीटर Kia Carens Clavis में मिले तीन इंजन-पांच ट्रांसमिशन और एडवांस सेफ्टी, कीमत भी प्रीमियम
Kia Carens Clavis: किआ मोटर्स ने भारत में कैरेंस क्लैविस की डिलीवरी शुरू कर दी है। यह 7-सीटर प्रीमियम कार शानदार डिजाइन, तीन इंजन विकल्प और एडवांस फीचर्स से लैस है। कीमत 11.49 लाख से शुरू होकर 21.50 लाख रुपए तक जाती है। यह SUV लुक और फैमिली कार का बेहतरीन मिश्रण है।

Kia Carens Clavis: उज्जवल प्रदेश डेस्क. जिस कार का ग्राहकों को लंबे समय से इंतजार था, अब उसकी डिलीवरी शुरू हो चुकी है। किआ मोटर्स की नई 7-सीटर प्रीमियम MPV कैरेंस क्लैविस अब शोरूम्स से ग्राहकों तक पहुंच रही है। इसमें मिलते हैं कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स और शानदार पावर ऑप्शन।
SUV जैसी फैमिली कार बनी आकर्षण का केंद्र
किआ मोटर्स इंडिया ने अपनी नई 7-सीटर प्रीमियम एमपीवी ‘कैरेंस क्लैविस’ की डिलीवरी भारत में शुरू कर दी है। कंपनी ने इसे मई 2023 में लॉन्च किया था, और अब ग्राहक इसे शोरूम से ले जा रहे हैं। यह कार मौजूदा कैरेंस का ही एक अपडेटेड और फीचर-लोडेड वर्जन है, जिसमें SUV लुक और टेक्नोलॉजी का बेहतर मिश्रण देखने को मिलता है।
कीमत और वैरिएंट की रेंज
किआ कैरेंस क्लैविस कुल 7 वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपए से शुरू होकर 21.50 लाख रुपए तक जाती है। वहीं पुरानी किआ कैरेंस फिलहाल केवल बेस प्रीमियम वर्जन में ही उपलब्ध है। यह नई क्लैविस वर्जन उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है जो ज्यादा फीचर्स, स्टाइल और पावर की तलाश में हैं।
इंजन ऑप्शन – तीन विकल्पों की ताकत
किआ ने कैरेंस क्लैविस में कुल तीन इंजन विकल्प दिए हैं, जिससे ग्राहक अपनी जरूरत और प्राथमिकता के हिसाब से कार का चयन कर सकते हैं:
1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन:
यह इंजन 160PS की पावर और 253Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) और iMT (क्लच-लेस मैनुअल) विकल्प मिलते हैं।
1.5-लीटर डीजल इंजन:
यह इंजन 116PS की पावर और 250Nm टॉर्क देने में सक्षम है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।
1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन:
यह वर्जन 115PS की पावर और 144Nm टॉर्क देता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और iMT ट्रांसमिशन विकल्प शामिल हैं।
फीचर्स की भरमार – लग्जरी से भरपूर केबिन
किआ कैरेंस क्लैविस को सबसे खास बनाते हैं इसके प्रीमियम फीचर्स, जो इस सेगमेंट में कम ही देखने को मिलते हैं-
- 26.62-इंच पैनोरमिक डिस्प्ले जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दोनों शामिल हैं
- नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और ऑफसेट किआ लोगो
- 3-लाइन सिटिंग अरेंजमेंट, जिसमें दूसरी पंक्ति के लिए वन-टच इलेक्ट्रिक टम्बल
- रियर स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग सीट्स
- 8-स्पीकर BOSE ऑडियो सिस्टम
- 64-कलर एंबियंट लाइटिंग
- 360-डिग्री कैमरा और पार्किंग असिस्ट
- सीट माउंटेड एयर प्यूरीफायर और रूफ माउंटेड AC वेंट्स
- पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
डिजाइन में SUV का बोल्ड टच
कैरेंस क्लैविस को SUV लुक देने के लिए इसमें फ्रेश डिजाइन एलिमेंट्स जोड़े गए हैं:
- फ्रंट में Ice Cube LED हेडलाइट्स और L-शेप DRLs
- स्कल्प्टेड बंपर और कनेक्टेड लाइट बार
- रियर में ‘Starmap’ LED टेललाइट्स
- 17-इंच के एलॉय व्हील्स (मौजूदा कैरेंस में 16-इंच)
- एक्सक्लूसिव आयवरी सिल्वर कलर ऑप्शन, जो सिर्फ क्लैविस में मिलता है
सुरक्षा और टेक्नोलॉजी का संयोजन
किआ ने कैरेंस क्लैविस को सुरक्षा के लिहाज से भी काफी मजबूत बनाया है। इसमें छह एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स जैसे जरूरी सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
किनके लिए है यह कार?
कैरेंस क्लैविस उन ग्राहकों के लिए बेहतरीन विकल्प है जो एक ऐसी कार चाहते हैं जो-
- फैमिली के लिए हो, यानी 6-7 लोगों के बैठने की पर्याप्त जगह हो
- SUV जैसा बोल्ड लुक और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस हो
- शहर और हाइवे दोनों पर बढ़िया परफॉर्म करे
- प्रीमियम टेक्नोलॉजी और फीचर्स से लैस हो