KOLKATA RAPE पीड़िता की मां ने ‘JUSTICE’ के लिए पीएम मोदी से मिलने की जताई इच्छा

KOLKATA RAPE पीड़िता की मां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री से मिलना चाहती हूं। उनसे इस मामले में हस्तक्षेप करने और हमारी बेटी को न्याय दिलाने की अपील करना चाहती हूं।'

KOLKATA RAPE: उज्जवल प्रदेश, कोलकाता. पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में लेडी डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले में पीड़िता की मां (Victim’s Mother) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने (Meet PM Modi) की इच्छा जताई (Expressed Desire) है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शोक संतप्त मां ने पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री से मिलना चाहती हूं। उनसे इस मामले में हस्तक्षेप करने और हमारी बेटी को न्याय दिलाने (For JUSTICE) की अपील करना चाहती हूं।’

उन्होंने कहा कि हमारी बेटी ने बड़े सपने देखे थे। हमें कभी नहीं लगा था कि उसे इतनी दर्दनाक मौत मिलेगी। पीड़िता की मां ने कहा कि सात महीने हो गए, लेकिन न्याय कहां है? हमारे पास तो अभी तक उसका मृत्यु प्रमाणपत्र भी नहीं है। उन्होंने सवाल किया, ‘अगर एक महिला चिकित्सक अपने कार्यस्थल पर असुरक्षित है, तो सुरक्षा कहां है?’ प्रधानमंत्री से मिलने की मां की इच्छा पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी की विधायक अग्निमित्र पॉल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगने की एक प्रक्रिया होती है। मुझे यकीन है कि हमारे प्रधानमंत्री उन्हें (माता-पिता को) कुछ समय देंगे और उनकी अपील सुनेंगे।’

दिल्ली आए थे पीड़िता के माता-पिता

पीड़िता के माता-पिता ने बीते दिनों निराशा जताई थी कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री मोदी या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उनसे मुलाकात नहीं की। वे 27 फरवरी को दिल्ली आए थे और फिर कोलकाता अपने घर लौट गए। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वे न्याय की मांग को लेकर आंदोलन करेंगे, चाहे केंद्र और राज्य दोनों ही स्तर पर सत्ताधारी उदासीन बने रहें।

पीड़ित के पिता ने कहा, ‘हम भीख नहीं मांग रहे हैं। हम न्याय की मांग कर रहे हैं लेकिन जब हमने राष्ट्रपति से समय मांगा तो हमें बताया गया कि उनके पास अभी समय नहीं है। नरेंद्र मोदी और अमित शाह को भेजे गए हमारे दो ईमेल का कोई जवाब नहीं आया। क्या हम देश के नागरिक नहीं हैं? क्या हमारी बेटी देश की नागरिक नहीं थी?’

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया। वे समाचार का प्रबंधन करने, सामग्री तैयार करने और समय पर सटीक समाचार प्रसारण सुनिश्चित करने में माहिर हैं। वर्तमान घटनाओं की गहरी समझ और संपादकीय कौशल के साथ, उन्होंने समाचार उद्योग में महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है। उन्होंने राजनीति, व्यापार, संस्कृति और अंतर्राष्ट्रीय मामलों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में समाचार कवरेज एवं संपादन किया है।
Back to top button