Korba Viral Video: नाइट क्लब के बाहर लड़की का हाई वोल्टेज ड्रामा, देखे वायरल वीडियो

Korba Viral Video: कोरबा में 7 जुलाई 2025 की रात वन नाइट क्लब के बाहर दो गुटों के बीच मारपीट और हंगामा हो गया। इस दौरान शराब के नशे में धुत एक युवती ने पुलिस से बहस और गाली-गलौज की। सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा का वीडियो वायरल हो गया है।

Korba Viral Video: उज्जवल प्रदेश डेस्क, कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 7 जुलाई 2025 की रात एक नाइट क्लब के बाहर हंगामा खड़ा हो गया। इसमें ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित पॉम मॉल के वन नाइट क्लब के बाहर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई और सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। इस दौरान शराब के नशे में धुत एक युवती ने पुलिस के साथ गाली-गलौज की। थार गाड़ी में तोड़फोड़ कर सड़क पर काफी हंगामा किया गया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने स्थानीय लोगों और प्रशासन को चौंका दिया है।

पुलिस की सक्रियता और जांच शुरू

सूचना मिलते ही सीएसईबी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गुटों (Korba Viral Video) को शांत कराने का प्रयास किया। हालांकि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाते हुए पुलिस से भी उलझ पड़े। पुलिस ने सभी को थाने बुलाकर शिकायत दर्ज करने के लिए कहा लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई थी। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

वायरल वीडियो से बढ़ी टेंशन


इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें युवती (Korba Viral Video) का पुलिस के साथ बदसलूकी कर रही है और सड़क पर मारपीट का लाइव शो साफ-साफ नजर आ रहा है। लोगों ने वन नाइट क्लब को लेकर नाराजगी जताई है और इसे शराबियों का अड्डा बताते हुए कड़ी निगरानी की मांग की है।

स्थानीय लोगों का गुस्सा और प्रशासन से सवाल

स्थानीय निवासियों का कहना है कि वन नाइट क्लब (Korba Viral Video) में अक्सर ऐसे घटनाएं होती रहती हैं, जहां शराब के नशे में युवक-युवतियां बवाल करते हैं। पहले भी कई बार इस क्लब से जुड़ी शिकायतें पुलिस तक पहुंची हैं लेकिन ठोस कार्रवाई के अभाव में ये घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। लोगों ने प्रशासन से क्लब के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है ताकि शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।

Mayank Parihar

उज्जवल प्रदेश डॉट कॉम में बतौर सब एडिटर कार्यरत मयंक परिहार को डिजिटल मीडिया में 4 साल से अधिक का अनुभव है। टेक्नोलॉजी, ट्रैवल-टुरिज़म, एंटेरटैनमेंट, बिजनेस साथ ही हाईपर-लोकल कंटेंट… More »

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button