Krishi Yantra Yojana 2025: सबमर्सिबल खरीदने पर किसानों को 75% की सब्सिडी
Krishi Yantra Yojana 2025: सरकार किसानों पर मेहरबान है। कृषि संयंत्रों से लेकर खाद बीज तक के लिये छोटे किसानों की आर्थिक मदद कर रही है, जिससे खेती लाभ का धंधा बन सके।

हरियाणा सरकार की पहल, 21 अप्रैल 2025 तक करें आवेदन
Krishi Yantra Yojana 2025: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. सरकार किसानों पर मेहरबान है। कृषि संयंत्रों से लेकर खाद बीज तक के लिये छोटे किसानों की आर्थिक मदद कर रही है, जिससे खेती लाभ का धंधा बन सके। बता दें कि हरियाणा के किसानों के लिए राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। योजना के तहत जो किसान डीजल पंप से सिंचाई कर रहे हैं, उन्हें 75 प्रतिशत अनुदान पर सबमर्सिबल 3 एचपी मोनोब्लॉक, 7.5 एचपी सबमर्सिबल और 10 एचपी सबमर्सिबल उपलब्ध कराए जाएंगे।
सरकार का उद्देश्य है कि किसान आत्मनिर्भर बनें
Sarkari Yojna: सरकार का उद्देश्य है कि किसान आत्मनिर्भर बनें और खेती को लाभ का धंधा बनायें। योजना के अंतर्गत बिजली के कनेक्शन से चलने वाली मोटरों को प्राथमिकता दी जाएगी। लेकिन सरकार की गाईड लाइन को पूरा करना पड़ेगा तभी इस योजना का लाभ मिल पायेगा। किसानों को अपने खेत के आकार, पानी के स्तर और जरूरत के अनुसार पंप का प्रकार चुनने की स्वतंत्रता होगी। योजना के अंतर्गत गौशालाओं, वाटर यूजर एसोसिएशन और सामूहिक सिंचाई सिस्टम को भी 75 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।
किसान को केवल एक सोलर पंप ही दिया जाएगा
राज्य सरकार की मानें तो यह सुविधा मात्र उन किसानों के लिए उपलब्ध होगी, जो छोटे स्तर के हैं । यदि कोई किसान पहले से ट्यूबवेल के साथ वह डीजल इंजन का प्रयोग कर सिंचाई कर रहा है, तो वह भी इस योजना का लाभ ले सकता है। हालांकि, जिन किसानों को पहले अनुदान पर सौर ऊर्जा पंप मिल चुका है, वे इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे। एक किसान को केवल एक सोलर पंप ही दिया जाएगा।
पोर्टल पर जमा करें आवेदन – Sarkari Yojna
राज्य के जिन भी किसानों को योजना का लाभ लेना है वह पोर्टल पर आवेदन कर सकता है। सोलर पंप के लिए आवेदन 21 अप्रैल सरल पोर्टल (saralharyana.gov.in) पर किए जा सकते हैं। आवेदन के दौरान किसानों को अपना लाभार्थी हिस्सा ऑनलाइन जमा करना होगा और अपनी पसंद की कंपनी का चयन करना होगा। आवेदन के लिए किसान को अपने परिवार का पहचान पत्र, जमीन की फर्द, बैंक खाते का विवरण सहित अपने नजदीकी कंप्यूटर सेंटर पर जाना होगा। अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट या अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में स्थित नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।