महाकाल मंदिर में वेंडिंग मशीन से बिके 47 हजार रुपये के लड्डू का प्रसाद

Mahakal Mandir Vending Machines: भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में एक बाबा महाकाल मंदिर में बुधवार से वेंडिंग मशीन से लड्डू प्रसाद विक्रय की विधिवत शुरुआत हो गई। देशभर से आए श्रद्धालु नई सुविधा से प्रसन्न नजर आए।

Mahakal Mandir Vending Machines: उज्जवल प्रदेश, उज्जैन. भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में एक बाबा महाकाल मंदिर में बुधवार से वेंडिंग मशीन से लड्डू प्रसाद विक्रय की विधिवत शुरुआत हो गई। देशभर से आए श्रद्धालु नई सुविधा से प्रसन्न नजर आए। सभी भक्तों ने कहा कि महाकाल मंदिर समिति का यह प्रयोग सराहनीय है। इस कारण श्रद्धालु किसी भी समय बिना किसी परेशानी के प्रसाद को खरीद सकते हैं। सभी ने योजना की तारीफ ही नहीं कि बल्कि उन्होंने अपने साथ 47,700 रुपये के लड्डू का प्रसाद भी खरीदा।

देश का पहला मंदिर बना मशीन से लड्डू विक्रय करने वाला

उज्जैन के महाकाल मंदिर मशीन से लड्डू विक्रय करने वाला देश का पहला मंदिर बन गया है। रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने गेट नंबर एक के पास वेंडिंग मशीन से प्रसाद विक्रय का शुभारंभ किया था।

अगले दिन सोमवार को मशीन को मंदिर के बैंक खाते से जोड़ने की शुरुआत हुई। मंगलवार शाम देर रात इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया। इसके बाद लड्डू प्रसाद विक्रय की शुरुआत हुई। बुधवार सुबह से शाम तक मशीन में तीन बार लड्डू प्रसाद के पैकेटों का भंडारण किया जा चुका था। मंदिर प्रशासन के अनुसार पहले दिन 47 हजार 700 रुपये का लड्डू प्रसाद बिका है।

Also Read: IT Raid: इंदौर, धार, राजगढ़, मनावर और देपालपुर में पड़ी इनकम टैक्स की रेड

तीन पैंकिंग में है प्रसाद विक्रय

वेंडिंग मशीन से 100, 200 तथा 500 ग्राम के पैक में लड्डू प्रसाद का विक्रय किया जा रहा है। मशीन की क्षमता अनुसार एक बार में 500 ग्राम के 36 पैकेट, 200 ग्राम के 42 पैकेट तथा 100 ग्राम के 90 पैकेट का भंडारण किया जा रहा है। पहले दिन मशीन में तीन बार पैकेट का भंडारण किया गया।

Also Read: MP Breaking: पुरानी स्कूल बसों पर लगा बैन, ऑटो रिक्शा में अब बैठ सकेंगें मात्र 4 लोग, जानें क्या हैं मामला

यह है प्रसाद की कीमत

  • 500 ग्राम का पैकेट- 200 रुपये
  • 200 ग्राम का पैकेट- 100 रुपये
  • 100 ग्राम का पैकेट- 50 रुपये

पहले दिन इतने पैकेट बिके

  • 500 ग्राम के 108 पैकेट
  • 200 ग्राम के 126 पैकेट
  • 100 ग्राम के 270 पैकेट

योजना श्रद्धालुओं को आ रही पसंद

वेंडिंग मशीन से लड्डू प्रसाद विक्रय की योजना श्रद्धालुओं को पसंद आ रही है। जल्द ही मंदिर में कुछ और स्थानों पर नई मशीन लगाई जाएगी। – गणेश कुमार धाकड़, प्रशासक महाकालेश्वर मंदिर

दुल्हन के बैलगाड़ी से एंट्री लेते ही बारातियों ने बजाई तालियां, देखें वायरल वीडियो

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया। वे समाचार का प्रबंधन करने, सामग्री तैयार करने और समय पर सटीक समाचार प्रसारण सुनिश्चित करने में माहिर हैं। वर्तमान घटनाओं की गहरी समझ और संपादकीय कौशल के साथ, उन्होंने समाचार उद्योग में महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है। उन्होंने राजनीति, व्यापार, संस्कृति और अंतर्राष्ट्रीय मामलों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में समाचार कवरेज एवं संपादन किया है।

Related Articles

Back to top button