पापा के परी की एंट्री देख छूट जाएगी हंसी, Viral Video पर आए ऐसे कमेंट्स…

Ladki Ka Viral Video: इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह स्कूटी चलाते ही लड़की बैलेंस खो बैठती है और सीधा गेट से टंग जाती है. आगे जो हुआ सोच-सोचकर हंसेंगे.

सोशल मीडिया पर कब, कौन सी Video Viral हो जाती है, उसका पता लगा पाना असंभव है. ट्विटर पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक स्कूटी चला रही है एक लड़की (viral video Papa Ki Pari Ka Video) अचानक एक घर के गेट से टकरा जाती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की स्कूटी वापस मोड़ रही है, तभी अचानक उसने अचानक तेजी से एक्सीलेटर दे दिया.

https://twitter.com/Gulzar_sahab/status/1597990718194479105?s=20&t=W6Ab42nJ1vpCKHNu9SgoOg

 

लड़की ने चलाई गजब की स्कूटी

वायरल हो रहे इस वीडियो (viral video papa ki pari scooty accelerator) को देख पता चलता है कि लड़की बाहर से आती है और अब वो स्कूटी को घर में पार्क करना चाहती है. जैसे ही वो उसे स्टार्ट करती है स्कूटी साधा गेट पर जा भिड़ती है. इतना ही नहीं वो स्कूटी के साथ गेट पर खुद भी टंग जाती है. अब इस वीडियो पर नेटिजन्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

ALSO READ

लड़की ने जिस तरह से स्कूटी पर अपना बैलेंस खो दिया उसे देख हर किसी की हंसी छूट रही है. इस वीडियो को @Gulzar_sahab नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. कैप्शन में लिखा है, ‘वाह क्या एंट्री मारी है दीदी ने.’ चंद सेकेंड का यह वीडियो अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है.

इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया, ‘वाह क्या Entry मारी है दीदी ने.’ इस वीडियो को 283 K से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, वीडियो पर 9 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं. गौरतलब है कि वीडियो पर कई यूजर्स ने दिलचस्प कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा, वाह दीदी. दूसरे यूजर ने लिखा, अरे मोरी दादा यू का था. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘Female version of गाड़ी तेरा भाई उड़ाएगा.’ इसके अलावा,एक यूजर ने लिखा, ‘वो गेट बीच में आ गया नही तो मकान के आर पार……’

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार… More »

Related Articles

Back to top button