Ladli Behna Yojana: मप्र बजट 2025 के बाद शुरू हो सकते हैं नये पंजीयन

Ladli Behna Yojana: 2025 में लाड़ली बहना योजना के दायरे में आने वाली बहनों को सीएम मोहन यादव ने संकेत देते हुए कहा है कि सरकार जल्द से जल्द नये रजिस्ट्रेशन शुरू कर लाड़लियों को योजना का लाभ देगी।

Ladli Behna Yojana: उज्जवल प्रदेश डेस्क, भोपाल. 2025 में लाड़ली बहना योजना के दायरे में आने वाली बहनों को सीएम मोहन यादव ने संकेत देते हुए कहा है कि सरकार जल्द से जल्द नये रजिस्ट्रेशन शुरू कर लाड़लियों को योजना का लाभ देगी।

तीसरा चरण अभी तक शुरू नहीं किया गया

Ladli Behna Yojana New Registration : एमपी में लाडली बहना योजना के तहत पात्र महिलाओं की संख्या इन दिनों कम होती जा रही है। इसका प्रमुख कारण है की योजना के तहत नए पंजीयन का न होना। एवं पूर्व में पंजीकृत लाभार्थी महिलाएं जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है नके नाम लाभ सूची से काट दिया गया। योजना के पंजीयन के लिए पहले दो चरण हो चुके हैं। बता दें कि तीसरा चरण अभी तक शुरू नहीं किया गया है ।

सीएम यादव ने दिये संकेत

एक कार्यक्रम के दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि किसी भी स्थिति में लाडली बहना योजना को बंद नहीं किया जाएगा। इसी बीच उन्होने कहा कि जल्द नवीन पंजीयन भी किये जाएंगे।

बजट के बाद जुड़ सकते हैं नये नाम

मुख्यमंत्री ने योजना के तहत नए नाम जोड़ने की घोषणा के दौरान संकेत देते हुए कहा है कि बजट 2025 26 के बाद योजना के तहत नए नाम जोड़े जा सकते हैं। योजना में नए नाम जोड़ने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में पंचायती स्थान नगरी क्षेत्र वार्ड स्तर पर आवेदन किए जाएंगे।

नाम जुड़े या कटे तो ऐसे जांचे अपना नाम

आपको लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाना होगा।

पूर्व सीएम शिवराज ने योजना की थी यह योजना

मप्र विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना शुरू की थी। शिवराज ने महिलाओं को 1000 रुपए प्रति महीने देने का वादा किया था, जिसे उन्होंने पूरा किया । उन्होंने घोषणा करते हुए कहा था कि इस योजना की राशि को धीरे-धीरे बढ़ा का सरकार 3000 प्रतिमाह करेगी। इसके बाद आर्थिक सहायता के रूप में 250 रुपए की वृद्धि की गई। जिसके बाद लाभ लेने वाली महिलाओं को 1250 रुपए की राशि हर महीने जारी की जाती है।

12 जनवरी 2025 को जारी हुई 20वी किस्त

बता दें कि मप्र के सीएम 12 जनवरी 2025 को शाजापुर के कालापीपल से लाडली बहना योजना की 20वीं किस्त जारी की थी। प्रत्येक लाभार्थी बहन के खाते में 1250 रुपये ट्रांसफर किये गए थे।

1.63 महिलाओं के हटाए गए नाम

बता दें कि इस योजना के तहत अब तक नए रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं किए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ योजना की गाइडलाइन के के तहत अपात्र की श्रेणी में आने वाली बहनों के नाम काटे जा रहे हैं। पिछले महीने योजना की पात्रता सूची में 1.63 लाख महिलाओं के नाम हटाए काटे गए हैं। अब नए पंजीयन भी जल्दी ही शुरू किए जाने चाहिए।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button