Latest Bhopal Crime News : भोपाल पुलिस ने नए साल में दर्ज की पहली FIR

Bhopal Crime News : राजधानी पुलिस अपराधिक बहीखाते की शुरूआत चोरी के प्रकरण से हुई है। नए साल में शहर का पहला अपराध मिसरोद थाने में दर्ज किया गया है। जहां एक युवती की शिकायत पर मोपेड की बेट्री चोरी की FIR दर्ज की गई है।

Bhopal Crime News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. राजधानी पुलिस अपराधिक बहीखाते की शुरूआत चोरी के प्रकरण से हुई है। नए साल में शहर का पहला अपराध मिसरोद थाने में दर्ज किया गया है। जहां एक युवती की शिकायत पर मोपेड की बेट्री चोरी की एफआईआर दर्ज की गई है। इसी प्रकार मिसरोद थाने में पांच अलग-अलग फरियादियों ने पहुंचकर वाहनों से बेट्री चोरी की एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिर तार भी कर लिया है।

जानकारी के अनुसार बीडीए कॉलोनी सलैया में आस्था तिवारी पुत्री विनोद तिवारी (25)रहती हैं। उनकी शिकायत पर बीती रात 12:00 पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। आस्था ने पुलिस को बताया कि मोपेड घर के बाहर खड़ी थी। तभी अज्ञात चोर ने उनकी मोपेड से बेट्री चोरी कर ली। जिसकी मीमत करीब 2500 रुपए बताई जा रही है। इसी प्रकार उन्हीं की मल्टी के नीचे खड़ी चार अन्य दो पहिया वाहनों की बेट्री भी चोरी गई है।

ALSO READ

वारदात के बाद में कॉलोनी के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया था। जिससे साफ हुआ कि कॉलोनी का एक लड़का अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दे रहा है। फुटेज के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिर तार कर लिया है। चोरों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button