Latest Bhopal Crime News : आग में झुलसी वृद्धा की मौत

Latest Bhopal Crime News : कोलार इलाके में रहने वाली एक वृद्धा ने बाल्टी में पानी गर्म करने रखा और उसमें रॉड लगा दी। इसी बीच रॉड की वायर शॉट होने के बाद में उसमें स्पार्किंग होने लगी और आग लग गई।

Latest Bhopal Crime News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. कोलार इलाके में रहने वाली एक वृद्धा ने बाल्टी में पानी गर्म करने रखा और उसमें रॉड लगा दी। इसी बीच रॉड की वायर शॉट होने के बाद में उसमें स्पार्किंग होने लगी और आग लग गई। महिला स्विच आॅफ करने गई, तभी उनकी साड़ी में आग लग गई। जिससे वृद्धा बुरी तरह से झुलस गई। चीख पुकार की आवाजें सुनने के बाद में आस पड़ोस के लोगों ने आग को बुझाया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां चार दिन चले उपचार के बाद उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

मृतका के छोटे बेटे रामप्रसाद रजक ने बताया कि वह सोम डिस्लेरी में काम करता है। उनका बड़ा भाई करण रजक और पिता भवरलाल गांव में रहकर काश्तकारी करते हैं। जबकि मां 75 वर्षीय धापू बाई उनके साथ में सर्वधर्म ए सेक्टर दामखेड़ा में रहती थीं। पिछले बुधवार को मां ने नहाने के लिए पानी को गर्म करने एक बाल्टी में रखा था। जिसमें पानी गर्म करने वाली राड को डाल दिया।

पानी काफी देर तक गर्म होता रहा, इससे अधिक गर्म होने के कारण रॉड की डोरी शॉट हो गई। उसमें स्पार्किंग होने लगी। मां इसे बुझाने पहुंची, तभी उनकी साड़ी में आग लग गई। चीख पुकार की आवाजें सुनने के बाद में लोगों ने उन्हें आग की चपेट से बचाया और गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान बीती रात उनकी मौत हो गई। कोलार पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button