AMAZON के मालिक जेफ बेजोस की ‘MARRIGE OF THE CENTUARY’ का मजा किरकिरा करेगा कानून
AMAZON के मालिक जेफ बेजोस और उनकी पार्टनर लॉरेन सांचेज की शादी 2025 की गर्मियों में इटली के वेनिस शहर में होगी। लेकिन वेनिस के सख्त नियमों के चलते दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति की शादी का मजा किरकिरा होता नजर आ रहा है।

MARRIGE OF THE CENTUARY: उज्जवल प्रदेश, वेनिस/रोम. कानून के आगे किसी की नहीं चलती। ताजा उदाहरण हैं दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस। अमेजन (AMAZON Owner) के मालिक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) और उनकी पार्टनर लॉरेन सांचेज की शादी 2025 की गर्मियों में इटली के वेनिस शहर में होगी। इसे “सदी की शादी” (MARRIGE OF THE CENTUARY) कहा जा रहा है।
पेज सिक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ये इवेंट बेजोस की ₹4100 करोड़ ($500M) वाली मेगा यॉट “कोरू” पर होने वाली थी, लेकिन वेनिस के सख्त नियमों (Law) के चलते ये प्लान फेल होने से मजा (Fun) किरकिरा (Will Spoil) होता नजर आ रहा है।
वेनिस का क्या कहता है कानून
कोरू दुनिया की सबसे बड़ी यॉट्स में से एक है (415 फीट लंबी), जिसमें सिर्फ 18 वीआईपी ठहर सकते हैं, लेकिन वेनिस के कानून के हिसाब से, इतनी बड़ी यॉट को शहर के मशहूर ग्रैंड कैनाल में नहीं रोका जा सकता। इसे “आर्सेनल” इलाके में एंकर करना पड़ेगा, जो दिखने में उतना खूबसूरत नहीं है। एक सूत्र ने डेली मेल को बताया, “बेजोस के पास अरबों डॉलर हैं, लेकिन वेनिस के नियम नहीं बदल सकते। ग्रैंड कैनाल का नजारा बिना देखे शादी का मजा कहां।”
होटल के कमरे का किराया ₹26 लाख
मेहमानों को लाने-लेजाने के लिए पूरे वेनिस की वॉटर टैक्सीज बुक कर दी गई हैं। शहर के बेहतरीन होटल्स “ग्रिटी पैलेस” और “अमन वेनिस” की बुकिंग 26 से 29 जून तक पूरी भरी हुई है। यहां कमरों का किराया एक रात के ₹2.6 लाख ($3,200) से शुरू होकर ₹26 लाख ($32,000) तक जाती है।
कोरू यॉट पर ही किया था प्रपोज
बेजोस ने मई 2023 में लॉरेन को कोरू यॉट पर ही प्रपोज किया था। उन्होंने लॉरेन को ₹20 करोड़ ($2.5M) वाली गुलाबी हीरे की रिंग पहनाई थी। फिलहाल, दोनों की शादी की तैयारियों पर पूरी दुनिया की नजर है। वेनिस के लोकल मीडिया का कहना है कि बेजोस की टीम ने शादी के लिए शहर के हर कोने को डेकोरेट करने का प्लान बनाया है। देखते हैं, “सदी की शादी” में आखिर कौन-कौन से सेलेब्स शामिल होंगे।