CES में Lenova ने पेश किया ThinkBook Plus Gen6 लैपटॉप

Lenova ThinkBook Plus Gen6: चीन की लेनोवो कंपनी (Lenova Company) ने लास वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES) में अपना नया लैपटॉप थिंक बुक प्लस जेन 6 (Lenova ThinkBook Plus Gen6) पेश किया है।

Lenova ThinkBook Plus Gen6: नई दिल्ली. चीन की लेनोवो कंपनी (Lenova Company) ने लास वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES) में अपना नया लैपटॉप थिंक बुक प्लस जेन 6 (Lenova ThinkBook Plus Gen6) पेश किया है। यह एक रोलेबल लैपटॉप है। यह आपका टिपिकल थिंक बुक लैपटॉप जैसा है, लेकिन इसकी स्क्रीन को रबर के जैसे बढ़ाया जा सकता है। इसकी स्क्रीन को रोल-इन और रोल-आउट किया जा सकता है। ऐसे में आपको जरूरत पर ज्यादा स्क्रीन स्पेस मिलेगा।

कितनी बार इन और आउट कर पाएंगे डिस्प्ले

इस रोलेबल स्क्रीन में आपको 14 इंच की ओएलईडी स्क्रीन (OLED Screen) दी जाएगी, जिसे सैमसंग ने विकसित किया है। इस स्क्रीन को 16.7 इंच तक बढ़ाया जा सकता है। स्क्रीन को बढ़ाने के लिए एक बटन पर सिंपल टच करना होगा। या फिर हैंड जेस्चर से स्क्रीन को बढ़ाया जा सकेगा। इस स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 एचजेड होगा। साथ ही 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी।

लेनोवो ने दावा किया है कि लैपटॉप की स्क्रीन को कई सारे टेस्ट से गुजारा गया है। ऐसे में लैपटॉप की स्क्रीन की लिड को करीब 30 हजार बार ओपन किया जा सकेगा। साथ ही 20 हजार बार स्क्रीन को बढ़ाया जा सकेगा। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2025 में लेनोवो योगा स्लिम 9आई को लॉन्च किया गया है।

लैपटॉप में 14 इंच ओएलईडी पैनल दिया गया है, जो 4के रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसमें प्योर साइट प्रो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 120 एचजेड रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। साथ ही 750 निट्स की पीक ब्राइटेनेस मिलती है। लैपटॉप इंटेल कोर 7 258वी चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 32 जीबी एलपीडीडीआर5एक्स रैम और 1टीबी एसएसडी स्टोरेज का सपोर्ट दिया जाएगा। इसमें क्वॉड स्पीकर सेटअप के साथ डॉल्बी एटमोस सपोर्ट दिया गया है।

3,499 डॉलर हो सकती है कीमत

खास तरह की स्क्रीन वाला यह लैपटॉप कुछ सॉफ्टवेयर लिमिटेशन के साथ आएगा। इस लैपटॉप में आपको इंटेल के लेटेस्ट कोर अल्ट्रा 7 सीरीज प्रोसेसर सपोर्ट दिया जाएगा। लैपटॉप 32 जीबी रैम और 1टीबी एसएसडी स्टोरेज के साथ आएगा। कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में 2 थंडरबोल्ट 4 पोर्ट और एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया जा रहा है। अगर कीमत की बात करें, तो लैपटॉप की कीमत 3,499 डॉलर हो सकती है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।
Back to top button