Oppo Reno7 पर मिल रहा 12 हजार रुपये का डिस्काउंट

Oppo के पॉप्युलर स्मार्टफोन Oppo Reno7 5G पर जबर्दस्त डील दी जा रही है। 8 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की MRP कंपनी की वेबसाइट पर 37,990 है, लेकिन यह अभी 28,999 के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है।

Oppo के पॉप्युलर स्मार्टफोन Oppo Reno7 5G पर जबर्दस्त डील दी जा रही है। डील के तहत आप इस फोन को MRP से बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं। 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की MRP कंपनी की वेबसाइट पर 37,990 रुपये है, लेकिन यह अभी 28,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है।

इसके अलावा अगर आप फोन खरीदने के लिए ICICI बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो आपको 3 हजार रुपये तक का अडिशनल इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। इस हिसाब ओप्पो के इस फोन पर मिलने वाला टोटल डिस्काउंट लगभग 12 हजार रुपये का हो जाता है।

फीचर और स्पेसिफिकेशन | Features and Specifications

ओप्पो के इस फोन में आपको 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 84.9% के स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला 5 भी मौजूद है। फोन 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट ऑफर कर रही है।

फोन के बैक पैनल पर फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 32 मेगापिक्सल की फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 4500mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 65W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी और यूएसबी टाइप C 2.0 जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

Back to top button