New Year 2023 में iPhone 14 Plus से सस्ते दाम में लॉन्च होगा iPhone 15 Plus !

Apple कंपनी iPhone 14 Plus की सेल को लेकर अब-तक संघर्ष कर रही है। यह आईफोन सीरीज का नया एडिशन है, जो कि ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने में असफल रहा है। अब नई ईयर में iPhone 15 Plus की बिक्री में एप्पल क्या कारनामा कर दिखयेगी, देखने वाली बात है।

Apple ने साल 2022 में iPhone 14 सीरीज के तहत चार मॉडल्ड लॉन्च किए हैं। इस सीरीज में iPhone 14, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max, iPhone 14 Plus मॉडल्स शामिल हैं। साल 2023 की शुरुआत के साथ एप्पल iPhone 15 सीरीज से जुड़ी जानकारी सामने आना शुरू हो गई है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में ऐसी जानकारी सामने आई है, जिसे जानकर iPhone लवर्स खुशी से फूले नहीं समाएंगे।

MacRumors के मुताबिक, Apple कंपनी iPhone 15 सीरीज के लिए 2 तरह की नई प्लानिंग कर रही है। पहली प्लानिंग के मुताबिक, Pro और Non Pro मॉडल्स को अलग करना है। दूसरी प्लानिंग में इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों का हवाला देते हुए बताया गया है कि एप्पल मौजूदा Plus मॉडल की तुलना में नए प्लस मॉडल की कीमत कम रख सकती है।

बता दें, iPhone 14 Plus की फिलहाल कीमत USD 899 (लगभग 75,000 रुपये) है। हालांकि, iPhone 15 Plus की कीमत (iphone 15 plus release date) में कटौती करके इसे USD 799 (लगभग 66,000 रुपये) में लेकर आया जा सकता है।

रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी ने iPhone 14 Plus की सेल को देखकर यह योजना बनाई है। Apple कंपनी इस साल आईफोन 14 प्लस की सेल को लेकर अब-तक संघर्ष कर रही है। यह आईफोन सीरीज का नया एडिशन है, जो कि ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने में असफल किया है।

लीक स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Apple इस फोन में कैप्सूल के आकार का डायनमिक आइलैंड दिया जा सकता है। साथ ही फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। इसके अलावा, इस फोन से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। फोन की लॉन्चिंग में अभी पूरा 1 साल बाकी है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले समय में कंपनी इस फोन से जुड़ी अन्य जानकारियों से भी पर्दा उठा दे।

iPhone 14 Plus में 6.7 इंच Super Retina XDR डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसके अलावा, फोन में A15 Bionic चिप मिलता है। इसके कई वेरिएंट आते हैं। बेस वेरिएंट में 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 256GB स्टोरेज से लैस है। इसके अलावा, टॉप वेरिएंट 512GB स्टोरेज के साथ आता है। इसके बैक पर दो कैमरा सेंसर्स हैं। इनमें पुराना अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस मौजूद है, लेकिन प्राइमरी कैमरा को अपग्रेड करके एक नया 12MP सेंसर लगाया गया है। कंपनी का दावा है की यह नया सेंसर बेहतर लो–लाइट इमेज क्वालिटी दे सकता है।

Features

  • iPhone 14 Plus में 6.7 इंच Super Retina XDR डिस्प्ले मिलता है
  • A15 Bionic चिप से लैस है फोन
  • iPhone 14 Plus की खराब सेल को देखते हुए सस्ते लाया जा सकता है iPhone 15 Plus

 

 

Related Articles

Back to top button