Gold Jhumka Designs: इन झुमकी डिजाइंस से आपकी खूबसूरती को लगेंगे चारचांद

Gold Jhumka Designs: कानों में पहने जाने वाले झुमके के लेटेस्ट डिजाइन जो महिलाओं की कानों की खूबसूरती को निखार देता है ऐसे ही हम आपको यहां पर बेहद खूबसूरत झुमके डिजाइन दिखाने वाले हैं आपको बता दें कि खूबसूरत झुमके रखना प्रत्येक महिला का सपना होता है और वह चाहते हैं कि उनके झुमके की डिजाइन दूसरों की झुमके से अनोखे और खूबसूरत हो।

Gold Jhumka Designs: शादी का मौसम आ गया है और महिलाओं ने अपने लिए शॉपिंग भी शुरू कर दी है। डिजाइनर कपड़ों के साथ-साथ महिलाएं शादियों के इस सीजन में ज्वेलरी खरीदने से भी पीछे नहीं हटती हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा इस सीजन में महिलाएं इयररिंग्स की शॉपिंग करती हैं।

बाजार में आपको इयररिंग्स में एक से बढ़कर एक इयररिंग्स डिजाइंस मिल जाएंगे, मगर इस वक्त सबसे ज्यादा जो चलन में हैं उनमें झुमकियां महिलाओं को सबसे ज्यादा पसंद आती हैं। हम आपको पहले भी झुमकियों की बहुत सी डिजाइंस दिखा चुके हैं, मगर गोल्‍ड झुमकियों की बात ही कुछ और होती है। आपको असली गोल्‍ड और आर्टिफीशियल दोनों में ही झुमकियां मिल जाएंगी। आप चाहें तो ऑर्डर पर भी अपने लिए खास झुमकियां बनवा सकती हैं।

चांदबाली वाली झुमकी डिजाइंस – Chandbali Jhumka Designs

Chandbali Jhumki Designs
Credit : Google
  • चांदबाली आजकल फैशन में हैं और महिलाओं में इस तरह की बालियां पहनने का अलग ही क्रेज देखा जा रहा है। आपको बाजार में सिंपल चांद बालियां और डिजाइनर दोनों में ही अच्‍छी वैरायटी मिल जाएंगी। मगर आजकल चांद बालियों में झुमका लुक भी काफी ट्रेंड में है। आपको इसमें तरह-तरह की डिजाइंस मिल जाएंगी जिन्हें आप साड़ियों, लहंगो और सलवार कमीज के साथ कैरी कर सकती हैं।
  • इसमें आपको शॉर्ट और लॉन्ग दोनों तरह की डिजाइंस मिल जाएंगी। आप अवसर के अनुसार इयररिंग का चुनाव कर सकती हैं। इसमें आपको गोल्ड के साथ मोती और कुंदन वर्क भी मिल जाएगा।
  • अगर आप बाजार से आर्टिफिशियल इयररिंग खरीद रही हैं, तो आपको 250 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में एक से बढ़कर एक डिजाइंस मिल जाएंगी।

शॉर्ट झुमकी डिजाइंस – Short Jhumka Designs

Short Jhumki Designs

  • शॉर्ट झुमकियां भी आपके एथनिक लुक में चार-चांद लगा सकती हैं। खासतौर पर अगर आप बहुत हैवी और भड़कीली झुमकियां नहीं पहनना चाहती हैं, तो शॉर्ट झुमकी डिजाइंस आपके लिए परफेक्‍ट विकल्‍प हैं।
  • आपको इस तरह की झुमकियों में बहुत सारी डिजाइंस मिल जाएंगी। इन्हें आप सलवार कमीज और साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं। शॉर्ट झुमकियों को आप फेस्टिवल के अवसर पर ही नहीं बल्कि डेली यूज में भी कैरी कर सकती हैं।
  • बाजार में आपको आर्टिफिशियल शॉर्ट झुमकियां मात्र 40 रुपये से लेकर 150 रुपये तक में मिल जाएंगी।

लॉन्ग झुमकी डिजाइंस – Long Jhumka Designs

Long Jhumki Designs

  • अगर आपको हैवी लुक वाली झुमकियां पसंद आती हैं, तो आपको बाजार में इस तरह की झुमकियों में भी बहुत सारी डिजाइंस मिल जाएंगी। इस तरह की झुमकियों में लेयर्ड डिजाइंस पहले से ही बहुत ज्यादा फेमस हैं। इस समय भी यह ट्रेंड में हैं और इसमें आपको एक से बढ़कर एक वैरायटी देखने को मिल जाएंगी।
  • इसके अलावा शोल्डर लेंथ से भी लंबी लटकन वाली झुमकियां फैशन में हैं और इस तरह की झुमकियां लंबी गर्दन वाली महिलाओं पर खूब जंचती हैं। आप इन्‍हें सिंपल सलवार सूट के साथ कैरी करके बहुत अच्छा लुक पा सकती हैं।
  • बाजार में आपको हैवी झुमकियां 300 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में मिल जाएंगी।

सिंपल झुमकी डिजाइंस – Simple Jhumka Designs

Simple Jhumki Designs

सिंपल झुमकी डिजाइंस में आपको शॉर्ट, लॉन्ग और मीडियम हर तरह की डिजाइंस मिल जाएंगी। इन्हें आप केवल एथनिक ही नहीं बल्कि वेस्टर्न लुक के साथ भी कैरी कर सकती हैं। यह दिखने में टॉप्स नुमा नजर आती हैं और इन्‍हें कैरी करना भी आसान होता है। बाजार में आपको 50 रुपये से लेकर 250 रुपये तक में ये झुमकियां मिल जाएंगी।

Also Read – Jhumka Designs

Related Articles

Back to top button