Oppo आज F series के दो SmartPhones करेगी लॉन्च

Oppo F21s Pro सीरीज: Oppo India आज भारत में अपनी पॉपुलर F-सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है।

ब्रांड के अनुसार, Oppo F21s Pro सीरीज हैंडसेट – F21s Pro 5G, F21s Pro 4G है जो आज 15 सितंबर को लॉन्च किए जाएंगे। इस फोन में माइक्रोलेंस कैमरा देने की बात कही गई है। F21s Pro सीरीज के कैमरा के साथ आप माइक्रो फोटोग्राफी कर सकेंगे क्यूंकि ये 30x मैग्निफिकेशन के साथ आएगा।

आइए जानते हैं लॉन्च से पहले इस फोन से जुड़ी हर जरूरी डिटेल्स:-

OPPO F21s Pro 5G कीमत और उपलब्धता

OPPO F21s Pro 5G दो कलर ऑप्शन स्टारलाइट ब्लैक और डॉनलाइट गोल्ड में आएगा। इसके अलावा, स्मार्टफोन के दो वेरिएंट- 4G वेरिएंट और 5G वेरिएंट में आने की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक, बेस वेरिएंट की कीमत 23,000 रुपये से 24,000 रुपये के बीच हो सकती है।

Oppo F21s Pro 5G के फुल स्पेसिफिकेशंस

Oppo F21s Pro 5G में 6.4 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले होगा। यह ऑक्टा-कोर 2.2GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट से 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा। इसके अलावा, स्मार्टफोन Android 12 पर आधारित ColorOs 12.1 पर चलेगा।

फोटोग्राफी के लिए, OPPO F21s Pro 5G में f/1.7 अपर्चर के साथ 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप, 2MP मैक्रो और 2MP डेप्थ सेंसर f/2.4 अपर्चर के साथ होगा। इसमें f/2.4 अपर्चर वाला 16MP का सेल्फी कैमरा होगा। स्मार्टफोन को 33W सुपरवूक चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,500mAh की बैटरी मिलेगी।

Related Articles

Back to top button