Realme C30s भारत में 14 सितंबर को होने जा रहा है लांच, जानिये फोन फीचर्स

रियलमी भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme C30s को लांच करने जा रही है। कंपनी ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इसकी लांच डेट की घोषणा कर दी है।

नई दिल्ली
रियलमी भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme C30s को लांच करने जा रही है। कंपनी ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इसकी लांच डेट की घोषणा कर दी है। कंपनी Realme C30s को भारत में 14 सितंबर को दोपहर 12 बजे लांच करेगी। यह कंपनी के पिछले स्मार्टफोन Realme C30 का अगला संस्करण होगा। इसके साथ ही कंपनी ने फोन के कुछ फीचर्स की भी जानकारी दी है। रियलमी की C series से एंट्री लेवेल स्मार्टफोन आते हैं।

Realme C30s के लिस्टेड फीचर्स

  • बैटरी- realme ने इसमें 5000 mAh की बैटरी लगाई है।
  • डिस्प्ले – इस फोन में 6.5 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन मिलेगी ।
  • प्रोसेसर – प्रोसेसर के बारे में कंपनी ने इतना ही बताया है कि इस फोन में ओक्टा कोर प्रोसेसर लगा होगा।
  • फिंगरप्रिंट सेंसर- कंपनी ने बताया है कि इस फोन में फ़ास्ट side mounted फिंगरप्रिंट सेंसर लगा होगा।
  • कैमरा – जारी किये गए फोटो में दिख रहा है कि इस स्मार्टफोन में सिंगल कैमरा लगा हुआ है ।
  • रंग- फोन नीले और काले रंग में उपलब्ध होगा ।

रियलमी इसके अलावा Realme Narzo 50i Prime और Realme GT Neo 3T को भी भारत में लांच करने वाली है। इनमें Realme Narzo 50i Prime तो 13 सितंबर को ही भारत में लांच होगा। कंपनी ने इस फोन के भी कुछ फीचर्स को बता दिया है।

Realme Narzo 50i Prime के लिस्टेड फीचर्स पर एक नज़र

  • डिस्प्ले – इस फोन में 6.5 इंच की स्क्रीन दी जाएगी जिसमें 400 निट्स की स्क्रीन ब्राइटनेस मिलेगी।
  • बैटरी- realme ने इसमें 5000 mAh की बैटरी लगाई है जिसमें 46 घंटों का कालिंग टाइम, 36 घंटों का स्टेंड बाय और 4 दिनों का ऑडियो प्लेबैक टाइम मिलेगा।
  • स्टोरेज – इस स्मार्टफोन में 1 tb तक की एक्सटर्नल स्टोरेज का विकल्प मिलेगा।
  • रंग- यह फोन डार्क ब्लू और मिंट ग्रीन कलर में पेश होगा।
Back to top button