मध्यप्रदेश की प्रथम किन्नर श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर संजना सखी बनी

भोपाल
 संपूर्ण  भारत में प्रख्यात समाजसेवी ,एक्टीविस्ट,स्टेट इलेक्शन आइकन, सनातन धर्मरक्षक मंगलामुखी किन्नर संजना सिंह राजपूत पौष पूर्णिमा 13 जनवरी को प्रयाग राज महाकुंभ में अपने अनुयायियों के साथ छावनी प्रवेश किया.महाकुभ में अर्द्धनारीश्वर धाम सेक्टर 8, नंबर 64 में विश्व की प्रथम जगतगुरु किन्नर हिमांगी सखी जी के सानिध्य में पूजा अर्चना ,धर्माचार्यो,भक्तों के साथ सत्संग किया ओर अर्द्धनारीश्वर धाम में श्रीश्री 1008 जगतगुरु हिमांगी सखी मां ने अपने कर कमलों  द्वारा संजना जी को वैष्णव किन्नर अखाड़ा से मध्यप्रदेश की प्रथम किन्नर श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर की पदवी प्रदान की शास्त्रार्थ के अनुसार शुद्धि करण के उपरांत पट्टा अभिषेक और तिलक किया.

मीडिया प्रभारी डा.भूपेन्द्र शर्मा "विकल" के अनुसार सर्वविदित है कि मध्यप्रदेश की प्रथम किन्नर समाजसेवी, एक्टीविस्ट, स्टेट इलेक्शन आइकन, सनातन रक्षक किन्नर संजना सिंह राजपूत सम्पूर्ण समाज के उत्थान का संकल्प लेकर विगत 16बर्ष से कार्य कर रही है, लगातार कार्यरत होने के कारण ही सम्पूर्ण देश में प्रख्यात है ओर सम्पूर्ण देश में इनका सम्मान अनेकों संस्थाएं करती रहती है, अनेकों सेमिनारों में इनके सम्भाषण होते रहते है यही कारण है कि मीडिया, फिल्मों,टी.वी.सिरियलो,वेब सिरीज़ में इनके कार्य दिखाई देते हैं.इनके आचार विचार पूर्ण रुप से आध्यात्मिक होने के कारण, पूजा अर्चना से आध्यात्मिक शक्ति के कारण सनातन धर्म की अनेक संस्थाएं  इनके प्रवचन कराती है ओर इन्हें सम्मानित भी करती है .आम नागरिक इनसे आर्शीवाद लेते हैं.

मध्यप्रदेश की प्रथम किन्नर संजना सखी को श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर की पदवी  मिलने पर  धर्माचार्यों ने शुभकामना एवं गणमान्य नागरिकों ने बधाई प्रदान की है.
.

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया। वे समाचार का प्रबंधन करने, सामग्री तैयार करने और समय पर सटीक समाचार प्रसारण सुनिश्चित करने में माहिर हैं। वर्तमान घटनाओं की गहरी समझ और संपादकीय कौशल के साथ, उन्होंने समाचार उद्योग में महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है। उन्होंने राजनीति, व्यापार, संस्कृति और अंतर्राष्ट्रीय मामलों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में समाचार कवरेज एवं संपादन किया है।

Related Articles

Back to top button