Mahakaleshwar News: महाशिवरात्रि पर महाकालेश्वर में विशेष तैयारियां,गाइडलाइन का करना पालन

Mahakaleshwar News: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में व्यापक पैमाने पर तैयारियां चल रही हैं. इस बार श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड टूटने की संभावनाओं के चलते महाकालेश्वर मंदिर समिति और जिला प्रशासन द्वारा बाहर से आने वाले भक्तों के लिए अलग से इंतजाम किए जा रहे हैं

Latest Mahakaleshwar News : उज्जवल प्रदेश, उज्जैन. शिव भक्तों के लिए सबसे बड़े पर्व महाशिवरात्रि को लेकर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में व्यापक पैमाने पर तैयारियां चल रही हैं. इस बार श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड टूटने की संभावनाओं के चलते महाकालेश्वर मंदिर समिति और जिला प्रशासन द्वारा बाहर से आने वाले भक्तों के लिए अलग से इंतजाम किए जा रहे हैं. इनमें पार्किंग और पीने के पानी को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं.

महाकालेश्वर मंदिर समिति के सहायक प्रशासक आरपी तिवारी ने बताया कि इस बार महाकाल लोक निर्माण के बाद महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं के रिकॉर्ड तोड़ संख्या में आने की उम्मीद है. इसी के चलते स्थानीय जिला प्रशासन, पुलिस विभाग के साथ मिलकर महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए कई कदम उठाए जा रहे हैं. तिवारी ने बताया कि इंदौर, देवास से आने वाले श्रद्धालुओं की कार शहर के बाहर पार्किंग स्थल पर पार्क करवाई जाएगी.

इसके अलावा आगर, नागदा, बड़नगर और मक्सी से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी शहर के बाहर अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग स्थल बनाए गए हैं. पुलिस द्वारा बैरिकेड्स के माध्यम से गाड़ियों को रोककर पार्क करवाया जाएगा. इसके बाद श्रद्धालुओं को ई रिक्शा के माध्यम से महाकालेश्वर मंदिर तक पहुंचने की सुविधा रहेगी.

50 मिनट में दर्शन कराने का दावा

महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी के मुताबिक महाशिवरात्रि पर्व पर लगातार दर्शनों का सिलसिला जारी रहेगा. शिव भक्तों को 50 मिनट के भीतर दर्शन कराने के लिए इस बार विशेष इंतजाम किए गए हैं. महाकालेश्वर मंदिर में पहले 4 बैरिकेड्स से श्रद्धालुओं की भीड़ को दर्शन कराए जाते रहे है. इस बार 8 बेरिकेड के माध्यम से श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था रहेगी. उम्मीद की जा रही है कि 50 मिनट के भीतर दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं को निर्गम द्वार से बाहर कर दिया जाएगा.

श्रद्धालु मोबाइल के साथ प्रवेश नहीं कर पाएंगे

महाकालेश्वर मंदिर समिति के सहायक प्रशासक आरपी तिवारी ने बताया कि श्रद्धालुओं को मोबाइल के साथ मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. महाकालेश्वर मंदिर में स्पष्ट रूप से निर्देश हैं कि बिना मोबाइल के ही भक्तों परिसर में प्रवेश कर सकेंगे. इसी बात को दृष्टिगत रखते हुए श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि वे अपने मोबाइल हिफाजत से रखने के बाद ही मंदिर परिसर में प्रवेश करें. अगर श्रद्धालु होटल में ठहरे हैं तो अपने मोबाइल को होटल में भी रख सकते हैं.

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।
Back to top button