MahaShivratri 2025: नौकरी चाहिए तो शिवलिंग पर जल चढ़ाकर करें अक्षत अर्पित

MahaShivratri 2025: हिन्दुओं का सबसे बड़ा त्योहार महाशिवरात्रि का करोड़ों लोगों को इंतजार रहता है। क्योंकि महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से हमें वह भी मिल जाता जो हमारे भाग्य में नहीं होता।

MahaShivratri 2025: उज्जवल प्रदेश डेस्क. हिन्दुओं का सबसे बड़ा त्योहार महाशिवरात्रि का करोड़ों लोगों को इंतजार रहता है। क्योंकि महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से हमें वह भी मिल जाता जो हमारे भाग्य में नहीं होता। इस दिन भोले के भक्त शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग का जलाभिषेक कर उपवास रखते हैं।

विद्वानों का मत है कि भगवान शंकर का यदि विधि-विधान से महाशिवरात्रि का व्रत व पूजन किया जाए तो जीवन में आ रही सभी समस्याएं दूर होती हैं और हमें वह सब मिल जाता है, जो हमारे भाग्य में नहीं होता, भगवान शंकर वह भी दे देते हैं।

नौकरी में तरक्की पाने के लिए करें यह उपाय

अगर हमें नौकरी या नौकरी पर और तरक्की चाहिए तो महाशिरात्रि के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाने के बाद अक्षत जरूर अर्पित करें। इसके अलावा महाशिवरात्रि की शाम को बिल्वपत्र वृक्ष के पास देसी घी का दीपक जलाएं। ऐसा करने से आपके तरक्की के द्वार खुलने शुरू हो जाएंगे।

गाय के दूध से करें रुद्राभिषेक, शादी में आ रही रुकावट दूर होगी

अगर शादी में किसी भी प्रकार की रुकावट आ रही है तो महाशिवरात्रि के दिन शिव मंदिर जाएं और शिवलिंग पर गाय के दूध से रुद्राभिषेक करें। इसके बाद श्री रामचरितमानस में वर्णित शिव पार्वती विवाह का पाठ शुरू करें। महाशिवरात्रि के दिन घर के मंदिर में शिव के नाम का अखंड दीपक जलाएं और और इसके बाद व्रत करने का संकल्प लें। इसके अलावा 108 बेलपत्र पर राम राम लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं और मन में विवाह की बात भगवान से कहें।

ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें

इस बात का विशेष ध्यान दें कि अगर कोई व्यक्ति लंबे समय से बीमार है तो उसे महाशिवरात्रि के दिन दूध में कच्चे चावल और धागे वाली मिश्री मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ायें इसके साथ ही ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें और भोलेनाथ से बेहतर स्वास्थ्य की कामना करें।

धन प्राप्ति का उपाय

व्रत रखने वाले जातक महाशिवरात्रि के दिन अथवा रात में पंचामृत से शिवलिंग का अभिषेक करें और 11 बेलपत्र अर्पित करें। इसके साथ ही फूल चढ़ाएं। फिर रात के समय शिवलिंग पर चढ़ाए इसके बाद फूल में से एक फूल अपनी तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलनी शुरू हो जाती है और धन प्राप्ति के रास्ते खुलते हैं।

जलाभिषेक करना और रुद्राभिषेक बेहद शुभ

महाशिवरात्रि का पर्व हिन्दुओं के लिए बहुत खास होता है। इस दिन शिवभक्त इसे बहुत उत्साह से मनाते हैं। बता दें कि हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन महाशिवरात्रि का पर्व आता है जो कि वैदिक पंचांग के अनुसार इस साल 26 फरवरी 2025 को मनाया जाएगा। ज्योतिष के अनुसार दिन शिवलिंग का जलाभिषेक करना और रुद्राभिषेक करना बहुत ही शुभ माना जाता है।

वास्तु दोष से भी मिलता है छुटकारा

महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। इसलिए भोलेनाथ प्रसन्न मुद्रा में होते हैं और ऐसे में यदि उनसे कुछ मांगा जाए तो वह कभी अपने भक्तों को निराश नहीं करते। इसके अलावा यदि घर में वास्तु दोष लगा है तो उससे छुटकारा पाने के लिए महाशिवरात्रि का दिन बहुत महत्वपूर्ण होता है। इस दिन कुछ उपाय अपनाने से वास्तु दोष दूर होता है।

नोट: हम इन सभी बातों की पुष्टि नहीं करते। अमल करने से पहले संबंधित विषय विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button