MahaShivratri आज 26 फरवरी 2025 को, निकलेगी महादेव की बारात, शिव-पार्वती का होगा ब्याह

MahaShivratri 2025 : आज 26 फरवरी 2025 को देशभर में महाशिवरात्रि का पर्व उत्साह से मनाया जा रहा है। तो वहीं आज के दिन भगवान महादेव की बारात निकलेगी और और माता-पार्वती के साथ उनका ब्याह होगा।

MahaShivratri 2025: उज्जवल प्रदेश डेस्क. आज 26 फरवरी 2025 को देशभर में महाशिवरात्रि का पर्व उत्साह से मनाया जा रहा है। तो वहीं आज के दिन भगवान महादेव की बारात निकलेगी और और माता-पार्वती के साथ उनका ब्याह होगा। महाशिवरात्रि हर साल फाल्गुन माह की कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। 26 फरवरी को फाल्गुन माह की कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि लग रही है, ऐसे में कल महाशिवरात्रि मनाई जाएगी। मान्यता है इस दिन शिव-पार्वती का विवाह हुआ था, इस कारण देश के हर शिव मंदिर और शिवालय में बड़े ही उत्साह के साथ पूजा-अर्चना की जाएगी।

महाशिवरात्रि सुबह 11 बजे से

पंचांग 2025 के अनुसार 26 फरवरी महाशिवरात्रि का पर्व फाल्गुन माह की कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि को मनाया जा रहा है। यह तिथि 2025 फरवरी की सुबह 11।08 बजे शुरू होगी, जो कल 27 फरवरी की सुबह 0854 बजे तक रहेगी। ज्योतिषों के अनुसार यह दिन जोड़ों के लिए बेहद खास है।

सुख-समृद्धि खुद चलकर आपके घर आती

महाशिवरात्रि का पर्व आपके जीवन में सुख-समृद्धि की कामना लाता है । इस दिन हर जातक को यह उपाय करना चाहिए। ज्योतिष की मानें तो इस दिन जातक को 21 बेलपत्र पर ओम नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाये तो उसे विशेष फल मिलता है।

लोटे में जल भर कर एक चांदी का सिक्का डालें

महाशिवरात्रि का वृत रख्ने वाला जातक का अगर किसी कारण से उसका विवाह न हो रहा हो तो वह शिवलिंग पर दूध में केसर मिलकर अर्पण करे। ऐसा करने से उसका विवाह होने के योग शीघ्र बनेंगे तों वहीं गर आपको रोजगार से संबंधित कोई दिक्कत आ रही है या फिर नौकरी में तरक्की नहीं मिल रही तो महाशिवरात्रि के दिन चांदी के लोटे में जल भर कर एक चांदी का सिक्का डालें और शिवलिंग पर चढ़ाएं। ऐसा करने से भगवान शिव को सफेद फूल अर्पित करें। इससे करियर संबंधित समस्या खत्म होगी।

दूध, बेलपत्र, धतूरा, भांग, अक्षत आदि चढ़ाने का विशेष महत्व है

महाशिवरात्रि के दिन पर्व फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का पावन विवाह संपन्न हुआ था। यह रात शिव आराधना के लिए अत्यंत शुभ है, क्योंकि इस दिन की गई भगवान की पूजा विशेष फलदायी होती है। इस दिन शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र, धतूरा, भांग, अक्षत आदि चढ़ाने का विशेष महत्व है।

इसलिये खास है यह महाशिवरात्रि

ज्योतिष के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर चढ़ाया गया बेलपत्र उठाकर अपने पास रखता है, तो उसे अपार धन, व्यापार में सफलता और पारिवारिक सुख प्राप्त होता है। इसे पूजा स्थल, तिजोरी या व्यापार स्थल पर रखने से घर में लक्ष्मी का वास होता है और आने वाली कई समस्याएं दूर होती हैं।

आर्थिक स्थिति में सुधार होता है

बेलपत्र भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है और इसे शिवलिंग पर चढ़ाने का विशेष महत्व है। शास्त्रों में बताया गया है कि अगर कोई भक्त सच्चे मन से महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाए और पूजा समाप्त होने के बाद उस बेलपत्र को उठाकर अपने पास रखे, तो यह उसकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने में सहायक हो सकता है। बेलपत्र को अपनी तिजोरी, पर्स, धन रखने की जगह या व्यापार स्थल पर रखना शुभ माना जाता है। यह धन की वृद्धि करता है और किसी भी प्रकार की आर्थिक समस्या से निजात दिलाता है।

शिवलिंग पर जल और दूध चढ़ाएं

महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर जल, दूध, गंगाजल और शहद चढ़ाने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button