Maiya Samman Yojana: 54 लाख महिलाओं को जल्द मिलेगी खुशखबरी
Maiya Samman Yojana: झारखंड की सबसे चर्चित मंईयां सम्मान योजना (Mainiya Samman Yojana) से जुड़ी लाखों महिलाओं को जल्द खुशखबरी मिलने वाली है। सूत्रों की मानें तो सरकार हितग्राहियों के खातों में जल्द 5000 रुपए जमा करेगी।

Maiya Samman Yojana: उज्जवल प्रदेश डेस्क. झारखंड की सबसे चर्चित मंईयां सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana) से जुड़ी लाखों महिलाओं को जल्द खुशखबरी मिलने वाली है। सूत्रों की मानें तो सरकार हितग्राहियों के खातों में जल्द 5000 रुपए जमा करेगी।
2 माह की 10 हजार रुपए किस्त मिल सकती है
झारखंड की सबसे चर्चित मंईयां सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana) से जुड़ी लाखों महिलाओं को जल्द खुशखबरी मिलने वाली है। सूत्रों की मानें तो सरकार हितग्राहियों के खातों में जल्द 5000 रुपए जमा करेगी ।
बता दें कि राज्य सरकार की तरफ से बजट आवंटित हो चुका है और 1-2 दिन में योजना से जुड़ी पात्र महिलाओं के खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा। झारखंड सरकार की तरफ से दो महीने की राशि एक साथ यानी 5000 रुपये भेजे जाएंगे। यह भी माना जा रहा है कि महिलाओं को अप्रैल और मई का पैसा एक साथ मिलेगा।
सरकार ने सख्त कदम उठाये हैं
बता दें कि राज्य सरकार ने योजना से संबंधित नियमों को और सख्त करती जा रही है जिससे अपात्र इस योजना का लाभ न ले सके। वहीं सरकार ने कहा है कि संबंधित अफसर शिकायतों का समाधान करें। इसके साथ ही जिन महिला लाभार्थियों ने आधार सीडिंग नहीं कराई है, उन्हें भी तुरंत यह काम करने के लिए कहा गया है।
मंईयां प्रशासन को सख्त आदेश है कि अगर किसी भी तरह की गड़बड़ी मिलती है तो त्वरित कार्रवाई की जाए। आपके खाते में मंईयां सम्मान योजना का पैसा आएगा या नहीं, इन 3 बातों पर निर्भर करेगा। अगर इनमें से एक भी शर्त को आप पूरा नहीं कर पाए तो आपको निराशा हाथ लग सकती है।
आधार सीडिंग को अनिवार्य है
झारखंड की मंईयां सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana) के लाभार्थियों को लेकर बहुत सारी कमियां पाई जा रही हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि कई लाभार्थियों का पैसा एक ही खाते में जा रहा है। प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए अब आधार सीडिंग को अनिवार्य कर दिया है। अगर आपने अपने बैंक खाते की आधार सीडिंग नहीं कराई है तो फिर पैसा नहीं मिलेगा।
DBT के माध्यम से सीधे बैंक खाते में आ जाएगा
आधार सीडिंग से मतलब है कि आपके 12 अंकों वाले आधार नंबर को सरकारी योजनाओं, बैंक खाते से जोड़ना। आधार सीडिंग किसी एक ही बैंक अकाउंट के साथ हो सकती है। इसी योजना में सरकारी योजना का पैसा आएगा।
जब आपके बैंक खाते की आधार सीडिंग हो जाएगी तो पैसा DBT के माध्यम से सीधे बैंक खाते में आ जाएगा। आधार सीडिंग कराने के लिए जिस बैंक खाते में मंईयां सम्मान योजना का पैसा आता है, उसकी ब्रांच में चले जाएं।
ई-केवाईसी नहीं कराई है तो आपको योजना का लाभ नहीं मिलेगा
बता दें कि विभाग बहुत से नामों को काट भी चुका है। साथ ही ई-केवाईसी के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं। आधार कार्ड के बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन से यह काम हो जाएगा। अगर आपने ई-केवाईसी नहीं कराई है तो आपको योजना का लाभ नहीं मिलेगा। ऐसी भी शिकायतें मिली हैं कि मंईयां सम्मान योजना का लाभ घुसपैठिए भी उठा रहे हैं।
सूची में नाम है तो मालूम हो जाएगा
बता दें कि मंईयां सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana) की सूची में नहीं है तो फिर अगली किस्त का आपके खाते में आना मुश्किल है। अपने बैंक खाते का स्टेटस जांचक करने के लिए पास के ऑपरेटर के पास जाएं और ऑपरेटर लॉगिन के माध्यम से मंईयां सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana) की वेबसाइट पर लॉगिन करें। यहां अपने खाते की जानकारी डालें और उसे मोबाइल पर आए ओटीपी से वेरिफाई करें। अगर आपका नाम लिस्ट में नाम होगा तो यहां पता चल जाएगा।