Bageshwar Dham में एक हफ्ते में दूसरा बड़ा हादसा, दीवार गिरने से एक की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल

Bageshwar Dham Accident: बागेश्वर धाम में मंगलवार तड़के धर्मशाला की दीवार गिरने से मिर्जापुर निवासी महिला श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हुए। सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

Bageshwar Dham Accident: उज्जवल प्रदेश, छतरपुर. MP छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में एक बार फिर भारी बारिश के कारण हादसा हुआ है। यहां एक निजी ढाबे की दीवार गिरने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई है जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

छतरपुर सीएमएचओ आरपी गुप्ता ने बताया, “आज सुबह भारी बारिश के कारण एक ढाबे पर दीवार ढह जाने से कुछ श्रद्धालु घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल लाया गया है। उपचार चल रहा है। 10 लोग घायल हैं, एक व्यक्ति की मौत हुई है। 1-2 लोगों को ज्यादा चोट आई हैं।”

ढाबे में बैठे श्रद्धालु हादसे की चपेट में आए | Bageshwar Dham

सीएचएमओ आरके गुप्ता ने बताया, “आज सुबह भारी बारिश के कारण शर्मा ढाबे की दीवार ढह गई। वहां बैठे कुछ श्रद्धालु इसकी चपेट में आ गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया और उनका इलाज जारी है। हमारे डॉक्टर्स की टीम यहां उपस्थित है और सभी लोगों की जांच कर के प्राथमिक उपचार किया गया है। जितने लोग गंभीर रूप से घायल हैं, उनकी और जांच की जा रही है। जितना भी संभव इलाज है, वह डॉक्टर्स दे रहे हैं। अगर किसी को दूसरे अस्पताल में रेफर करने की जरूरत होगी, तो वह भी किया जाएगा।”

एक-दो लोग गंभीर घायल

उन्होंने बताया कि 10 घायलों को अस्पताल लाया गया है। एक डेड बॉडी भी आई है। मलबे के नीचे से सभी लोगों को निकाल लिया गया है। घटनास्थल पर एंबुलेंस पहुंचाई गई है और अस्पताल में डॉक्टर्स ड्यूटी पर लगे हैं। कुछ लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं. एक-दो गंभीर हैं।

इससे पहले भी हुआ था Bageshwar Dham में बड़ा हादसा

कुछ दिन पहले भी (3 जुलाई को) बागेश्वर धाम परिसर में भारी बारिश के बीच एक टेंट गिर गया था, जिसके नीचे सो रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इसको लेकर बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि टेंट पुरानी जगह पर लगा था, जहां अब कोई नहीं जाता। केवल बारिश से बचने के लिए वहां कुछ लोग खड़े थे. उनमें से एक व्यक्ति जो लेटा हुआ था, उसपर रॉड गिरने से वह गंभीर घायल हो गया था जिससे उसकी मौत हो गई।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार… More »

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button