Mandidip News: पत्नी के प्रेमी को बर्थडे पार्टी में जमकर शराब पिलाकर तलवार से काटा

Mandidip News: रायसेन जिले के मंडीदीप में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के प्रेमी को जन्मदिन मनाने घर बुलाया। उसे जमकर शराब पिलाई और तलवार से काट डाला।

Mandidip News: उज्जवल प्रदेश, मंडीदीप. रायसेन जिले के मंडीदीप (Mandidip) औद्योगिक क्षेत्र के उप नगर सतलापुर में एक व्यक्ति ने प्यार (Love) में विश्वासघात (Betrayal) पर अपनी पत्नी के प्रेमी को जन्मदिन (Birthday Party) मनाने घर बुलाया। केक काटने के बाद शराब-कबाब की पार्टी भी हुई, इस दौरान आरोपित ने मृतक को खूब (Fiasco) शराब (Alcohol) पिलाई।

वहां नशे में आपस में वाद-विवाद भी हुआ, उसके बाद पति ने चरित्र शंका के आधार पर पत्नी के प्रेमी को तलवार (Sword) से कई प्राण घातक हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपित ने अपने साडू को घर बुलाया, वह अपने एक साथी के साथ पहुंचा वहां का मंजर देखकर वो घबरा गया।

पत्नी के प्रेमी की कर दी हत्या

थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी ने बताया कि आरोपित भरत अहिरवार ने दीपक कुशवाहा को अपना जन्मदिन मनाने के लिए सुनयोजित तरीके से घर बुलाया, केक काटा, मांस मदिरा की पार्टी हुई। आरोपित ने मृतक को अत्यधिक शराब का सेवन कराकर उसे तलवार से बड़ी बेरहमी से काट डाला। जब मृतक के प्राण पखेरू उड़ गए, तब आरोपित ने अपने साडू को फोन लगाकर बुलाया। घर का मंजर देखकर यह कहते हुए घर से बाहर चला गया कि मेरे साथ दोस्त आया है, उसे छोड़कर आता हूं।

आरोपी के साडू ने पुलिस को दी सूचना

आरोपी के साडू ने बाहर निकलकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। थाना प्रभारी तुरंत दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। इस बीच आरोपित को साडू पर शंका हुई तो शव को टैंक में डालकर फरार होने की जुगत में था, इस दौरान पुलिस ने हिरासत में ले लिया। शव को बाहर निकाला तो तलवार के लगभग एक दर्जन घाव मृतक के शरीर पर थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव मृतक के स्वजनों के हवाले कर दिया। पुलिस अधीक्षक पंकज पांडेय ने पुलिस कंट्रोल रूम रायसेन में आयोजित पत्रकारवार्ता में इस वारदात का खुलासा किया है।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button