Matter Aera Electric Bike में मिलती 125 KM की रेंज, EMI सिर्फ 3,615 रुपए

Matter AERA इलेक्ट्रिक बाइक में आपको 125 किलोमीटर से अधिक की रेंज और सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर्स मिलते है। यह एक हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है जो आपको एक बढ़िया अनुभव देगी।

Matter Aera Electric Bike: आज पूरे भारत में एक से बढ़ कर एक इलेक्ट्रिक बाइक मौजूद हैं जिनमें न केवल बढ़िया फीचर्स मिलते हैं बल्कि परफॉरमेंस भी बहुत बढ़िया है। आज हम आपको Matter AERA इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बताएगे। Matter AERA इलेक्ट्रिक बाइक में आपको 125 किलोमीटर से अधिक की रेंज और सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर्स मिलते है। यह एक हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है जो आपको एक बढ़िया अनुभव देगी। Matter Aera इलेक्ट्रिक बाइक का मुकाबला रिवॉल्ट आरवी400, टॉर्क क्रैटॉस और ओबेन रोर जैसी पॉपुलर इलेक्ट्रिक बाइक से मुकाबला है। मैटर इलेक्ट्रिक बाइक के दो वेरिएंट है पहला Aera 5000 और दूसरा Aeroa 5000+।

मैटर ऐरा के दोनों वेरिएंट की कीमत

  • Matter Aera 5000 वेरिएंट की कीमत 1,73,999 (EX-Showroom) लाख रुपये
  • Matter Aera 5000+ वेरिएंट की कीमत 1,83,999 (EX-Showroom) लाख रुपये

मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस | Motor, Battery and Performance

Matter Aera Electric Bike

Matter AERA इलेक्ट्रिक बाइक के मार्केट में दो वैरिएंट है जिसमें आपको कुल 7 कलर के ऑप्शन मिलते हैं। Matter AERA इलेक्ट्रिक बाइक में एक पावरफुल 10kW की मोटर आती है जिसके साथ 5kW की फिक्स्ड बैटरी जुड़ी है। इस बाइक की मोटर के साथ 4-स्पीड का गियरबॉक्स भी मिलता है जो इसे बढ़िया अक्सेलरेशन देने में मदद करता है। Matter AERA इलेक्ट्रिक बाइक में आपको 125 किलोमीटर की बढ़िया रेंज व 105 किलोमीटर प्रतिघंटे तक की टॉप स्पीड मिलती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक के साथ आपको एक फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है जो इस बाइक को मात्र 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है।

ALSO READ

मैटर ऐरा स्पेसिफिकेशन्स

माइलेज
रेंज 125 km/charge
मोटर की शक्ति (वाट) 10000
चार्जिंग टाइप 5 Hours
आगे के ब्रेक डिस्क
पीछे वाले ब्रेक डिस्क
बॉडी टाइप इलेक्ट्रिक बाइक्स, Sports Bikes

मैटर ऐरा फीचर

ए बी एस डुअल चैनल
चार्जिंग पॉइंट हां
फास्ट चार्जिंग हां
मोबाइल कनेक्टिविटी Bluetooth,WiFi
राइडिंग मोड्स हां
मार्गदर्शन हां
सर्विस दिउ सूचक हां
LED Tail Light हां
रफ़्तार मीटर डिजिटल
ओडोमीटर डिजिटल

मैटर ऐरा की क्या-क्या खासियत हैं?

Matter Aera इलेक्ट्रिक बाइक में आपको सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं जो इस बाइक को एक प्रीमियम लुक देते हैं। इसमें आपको LED लाइट सेटअप और बाइफंक्शनल एलईडी प्रोजेक्टर लगे हैं। इसका डिजाइन भी काफी स्पोर्टी है। मैटर ऐरा को 4 डुअल टोन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। वहीं, फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का टच डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, पार्क असिस्ट, कीलेस एंट्री, एक्सिडेंट डिटेक्शन, ऑटो कॉल रिप्लाई और डुअल चैनल एबीएस समेत अन्य खूबियां हैं।

कीमत व EMI प्लान | Price and EMI Plan

Matter AERA इलेक्ट्रिक बाइक दो वैरिएंट में आती है। Matter Aera 5000 वेरिएंट की EX-Showroom कीमत 1,73,999 लाख रुपये है। जो ऑन रोड आपको 1,83,364 रुपए की पड़ेगी। वहीं इसके दूसरे वैरिएंट Matter Aera 5000+ की बात करें तो इसकी EX-Showroom कीमत 1,83,999 लाख रुपये है जो ऑन रोड आपको 1,93,543 रुपए की पड़ेगी। यदि आप Matter Aera 5000 को EMI पर खरीदना चाहते है तो आपको 40,000 रुपए की डाउन पेमेंट करनी होगी जिसके बाद आपकी 48 महीने की Rs 3,615 की क़िस्त बनेगी।

https://www.ujjwalpradesh.com/business/upcoming-ev-these-3-electric-vehicles-will-be-priced-less-than-rs-10-lakh-know-when-they-will-be-launched/

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button