मेरठ: युवक को बंधक बनाकर बेहोश होने तक पीटा, प्लास से नाखून तक खींचे

मेरठ
काम से घर लौट रहे युवक को चार लोगों ने बंधक बना लिया। दो घंटे तक बंधक बनाकर डंडों से पीटा गया। आरोप है कि प्लास से नाखून भी खींच लिए। बेहोश होने पर सड़क पर फेंककर फरार हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित पक्ष ने तहरीर दी है।

यह है मामला
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन निवासी मोहसिन शाहजहां कालोनी की एक फैक्ट्री में काम करता है। शनिवार रात वह काम से लौट रहा था। घर के पास ही चार लोगों ने उसे पकड़ लिया और जबरन पास के ही एक गोदाम में ले गए। उस पर चोरी का आरोप लगाते हुए दो घंटे तक पीटा। आरोप है कि उसके प्लास से नाखून भी खींच लिए थे।

आवाज बाहर न जाए, इसलिए मुंह पर कपड़ा बांध दिया था। उसके बेहोश होने पर आरोपित गोदाम के बाहर सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए। राहगीरों ने युवक को लहूलुहान देखकर पुलिस को सूचना दी। जानकारी पर स्वजन भी पहुंच गए थे। उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मोहसिन ने बताया कि वह किसी को जानता नहीं है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button