मर्सिडीज की नई GLS AMG लाइन भारत में आई, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान, परफॉर्मेंस और फीचर्स सबकुछ है खास

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने भारत में अपनी लग्जरी SUV GLS AMG लाइन लॉन्च की है। इसकी कीमत 1.40 करोड़ से शुरू होती है। दो वेरिएंट-GLS 450 और GLS 450d- में उपलब्ध यह कार दमदार इंजन, शानदार इंटीरियर और बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ भारतीय बाजार में धमाका करने को तैयार है।

उज्जवल प्रदेश डेस्क. मर्सिडीज-बेंज ने भारत में एक और शानदार कार पेश की है। GLS AMG लाइन नाम की यह लग्जरी SUV दमदार इंजन, स्पोर्टी डिजाइन और लक्ज़री फीचर्स के साथ आई है, जिसकी कीमत 1.40 करोड़ रुपये से शुरू होती है। जानिए इस हाई-एंड SUV की सारी खूबियां।

GLS AMG लाइन का स्टाइल और डिजाइन

मर्सिडीज GLS AMG लाइन का एक्सटीरियर डिजाइन बेहद स्टाइलिश और स्पोर्टी रखा गया है। इसमें AMG फ्रंट एप्रन के साथ यूनिक एयर इनलेट्स मिलते हैं जो इसे एक दमदार और एग्रेसिव लुक देते हैं। आगे और पीछे के विंग फ्लेयर्स, साइड सिल पैनल्स और रियर एप्रन को बॉडी कलर फिनिश के साथ तैयार किया गया है।

रियर विंग्स पर ब्लैक कलर के एयर आउटलेट्स दिए गए हैं, जो इसे स्पोर्टी अपील देते हैं। रियर एप्रन में डिफ्यूजर लुक और क्रोम ट्रिम स्ट्रिप से स्टाइलिंग को और बेहतर बनाया गया है।

इंटीरियर में दिखी लग्जरी की झलक…

  • मल्टीफंक्शन स्पोर्ट्स स्टीयरिंग व्हील नप्पा लेदर से तैयार किया गया है
  • स्टीयरिंग पर ब्लैक कलर की टॉप स्टिचिंग है
  • 3-ट्विन-स्पोक डिजाइन दिया गया है
  • ब्लैक रबर स्टड के साथ ब्रश्ड स्टेनलेस स्टील से बने AMG स्पोर्ट्स पैडल
  • गियरशिफ्ट पैडल और टच कंट्रोल पैनल जैसी सुविधाएं
  • एयरबैग कवर भी नप्पा लेदर से बनाया गया है
  • “AMG” लेटरिंग वाले फ्लोर मैट और सिल्वर क्रोम फिनिश ट्रिम

इस कार में आपको हर जगह प्रीमियम क्वालिटी और फिनिशिंग का अनुभव मिलेगा।

इंजन ऑप्शंस और पावरफुल परफॉर्मेंस…

GLS AMG लाइन दो इंजन विकल्पों में उपलब्ध है- पेट्रोल और डीजल-

1. पेट्रोल वेरिएंट (GLS 450 AMG Line)

  • 3.0 लीटर, 6-सिलेंडर इंजन
  • अधिकतम पावर: 375 बीएचपी
  • टॉर्क: 500 एनएम
  • 0 से 100 किमी/घंटा: सिर्फ 6.1 सेकंड
  • टॉप स्पीड: 250 किमी/घंटा

2. डीजल वेरिएंट (GLS 450d AMG Line)

  • 3.0 लीटर, 6-सिलेंडर इंजन
  • अधिकतम पावर: 362 बीएचपी
  • टॉर्क: 750 एनएम
  • 0 से 100 किमी/घंटा: सिर्फ 6.1 सेकंड
  • टॉप स्पीड: 250 किमी/घंटा

दोनों वेरिएंट्स में 9-स्पीड 9G-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है जो स्मूद ड्राइविंग अनुभव देता है।

हाई परफॉर्मेंस ब्रेकिंग सिस्टम

फ्रंट एक्सल पर बड़े होल वाले डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जिन पर “मर्सिडीज-बेंज” की ब्रांडिंग उभरी हुई है। यह ब्रेकिंग सिस्टम न केवल सुरक्षा में इजाफा करता है, बल्कि गाड़ी को हाई-स्पीड पर भी नियंत्रण में रखता है।

नाइट पैकेज वेरिएंट भी मौजूद

मर्सिडीज GLS AMG लाइन को AMG नाइट पैकेज ऑप्शन के साथ भी खरीदा जा सकता है। इसमें मिलते हैं-

  • 21-इंच के AMG एलॉय व्हील्स
  • डार्क क्रोम फिनिश वाली रेडिएटर ग्रिल
  • फ्रंट और रियर एप्रन में ट्रिम स्ट्रिप
  • रूफ रेल्स पर मैट ब्लैक फिनिश
  • यह पैकेज कार को और ज्यादा स्पोर्टी और एग्रेसिव लुक देता है।

बिक्री में भी बना नया रिकॉर्ड

मर्सिडीज ने इस GLS AMG लाइन की लॉन्चिंग के साथ यह भी जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में कंपनी ने भारत में कुल 4238 यूनिट्स की बिक्री की है। यह मर्सिडीज की भारत में अब तक की सबसे ज्यादा तिमाही रिटेल सेल है।

क्यों खास है GLS AMG लाइन?

  • डिजाइन में G-क्लास से प्रेरणा
  • AMG एलिमेंट्स से स्पोर्टी फिनिश
  • दमदार इंजन परफॉर्मेंस
  • लग्जरी इंटीरियर और एडवांस टेक्नोलॉजी
  • ब्रांड का भरोसा और शानदार आफ्टर-सेल्स सर्विस

कीमत और उपलब्धता

मर्सिडीज GLS AMG लाइन की एक्स-शोरूम कीमत-

  • GLS 450 AMG लाइन: 1.40 करोड़ रुपए
  • GLS 450d AMG लाइन: 1.43 करोड़ रुपए
  • यह SUV भारत के चुनिंदा मर्सिडीज डीलरशिप्स पर बुकिंग के लिए उपलब्ध है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button