MERUT MURDER CASE: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलाशा-मुस्कान ने सौरभ के सीने पर बैठकर छेदी छाती, गर्दन काटी

MERUT MURDER CASE: मेरठ में सौरभ मर्डर केस में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मर्चेंट नेवी ऑफीसर सौरभ राजपूत की दर्दनाक हत्या की तहें खुल गई हैं। रिपोर्ट में दावा किया है कि सौरभ को बेहोश कर मुस्कान उसके सीने पर चढ़ गई। प्रेमी साहिल ने उसे बताया कि कैसे चाकू से उसकी छाती छेदनी है। सौरभ की गर्दन को काट दिया गया था।

MERUT MURDER CASE: उज्जवल प्रदेश, मेरठ. मेरठ में सौरभ मर्डर केस ने पूरे देश को दहला दिया है। इस मामले में नई-नई बातें सामने आ रही हैं। केस की परतें जैसे-जैसे खुल रही हैं, मुस्कान का सच भी सामने आ रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) में मर्चेंट नेवी ऑफीसर सौरभ राजपूत की दर्दनाक हत्या की तहें खुल गई (Reveals) हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सौरभ (Saurabh’s) को पहले बेहोश कर दिया गया। इसके बाद मुस्कान (Muskan) उसके सीने (Chest) पर चढ़कर बैठ (Sat) गई।

मुस्कान के प्रेमी साहिल ने उसे बताया कि कैसे चाकू से उसकी छाती छेदनी है। मुस्कान जब चाकू नहीं मार पाई तो उसने हाथ पकड़कर समझाया और फिर मुस्कान ने तीन बार कसकर दिल पर वार किया। ऑटोप्सी में पता चला है कि सौरभ की छाती पर तीन बार चाकू से जोरदार वार किया गया था। पुलिस के सूत्रों ने बताया कि सौरभ की गर्दन (Neck) को काट (Cut) दिया गया था और उसके सिर को अलग कर दिया गया था।

इसके अलावा पैरों को काटकर अलग कर दिया गया और धड़ को क्षत-विक्षत कर डाला। पुलिस ने आरोपी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है। सौरभ का शव मुस्कान के किराए के मकान में एक ड्रम में मिला था। उसने सौरभ के शवों के टुकड़ों को सीमेंट के साथ ड्रम में भर दिया था और खुद अपने प्रेमी के साथ शिमला घूमने चली गई थी। सौरभ और मुस्कान की एक बेटी भी है।

पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने बताया की सीमेंट की वजह से भी शव का बुरा हाल हो गया था। ऑटोप्सी में पता चला है कि आरोपी ने चाकू से जोरदार वार किए थे। दिल में काफी गहरा छेद हो गया था। पैरों को पीछे की ओर मोड़ दिया गया था। बाद में शव पर इत्र भी डाला गया। सिर को धड़ से अलग कर दिया गया। हाथ कलाई से काट दिए गए और धड़ से पैर भी काटकर अलग कर दिए गए।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, मुस्कान ने अपने बयान में कहा है कि साहिल ने ही कहा था कि वह सौरभ की हत्या कर दे। इसके बाद ही वे नया जीवन शुरू कर सकते हैं। इसके बाद साहिल ने मुस्कान को हत्या के लिए मना लिया। पहले उसने ही मुस्कान को सौरभ के सीने पर बैठाया। इसके बाद किचेन से चाकू लाकर दिया और कहा कि उसेक सीने पर तीन बार वार करे। जब मुस्कान चाकू नहीं मार पाई तो साहिल ने हाथ पकड़कर जोरदार वार करवाया।

सौरभ राजपूत की मां रेनू देवी ने कहा, साहिल और मुस्कान तंत्र-मंत्र भी करते थे। उन्होंने तांत्र के जरिए ही हत्या कर दी। सौरभ के सास और ससुर का कहना है कि साहिल ने तंत्र के जरिए मुस्कान को वश में कर लिया था। वह 6 साल की बेटी से भी मुस्कान को अलग रखता था। सौरभ राजपूत को पहले ड्रग दे दिया गया और बेहोश होने पर हत्या कर दी गई। पुलिस को 13 दिन बाद 18 मार्च को इसकी जानकारी मिली।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button