एक जुलाई से महंगी होंगी MG की कारें, ला रहे 2 नई हाई-टेक EV, बढ़ाएंगे सभी कारों की कीमत, जानिए क्या होंगे नए रेट

MG Motors Cars Price Hike: MG मोटर इंडिया अपनी सभी कारों की कीमत 1 जुलाई से 1.5% तक बढ़ाने जा रही है। विंडसर EV सहित ZS EV, हेक्टर और ग्लॉस्टर जैसी गाड़ियों पर असर पड़ेगा। कंपनी कच्चे माल की बढ़ती लागत और वैश्विक आर्थिक परिस्थितियों को इसकी वजह मान रही है।

MG Motors Cars Price Hike: भारत में इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट की दिग्गज JSW MG मोटर ने ग्राहकों को जुलाई से पहले गाड़ी खरीदने की सलाह दी है। कंपनी ने घोषणा की है कि 1 जुलाई से उसकी सभी कारों की कीमतों में 1.5% तक की वृद्धि की जाएगी।

MG विंडसर EV की लोकप्रियता में रिकॉर्ड उछाल

MG मोटर की विंडसर EV भारत में लॉन्च के बाद से ही सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बन गई है। इसने न केवल ब्रांड को मजबूत किया, बल्कि इलेक्ट्रिक सेगमेंट में टाटा मोटर्स के मुकाबले MG को एक मजबूत दावेदार बना दिया है। मौजूदा समय में MG की इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री उसके ICE वाहनों से अधिक है।

1 जुलाई से कीमतों में बढ़ोतरी का एलान

कंपनी ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि 1 जुलाई 2025 से उसकी सभी कारों की कीमतों में औसतन 1.5% का इजाफा किया जाएगा। हालांकि, यह वृद्धि मॉडल और वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। ग्राहक अगर MG की कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो उनके पास जुलाई से पहले का ही समय है।

कीमतें बढ़ने के दो मुख्य कारण…

  • कच्चे माल की लागत में वृद्धि
  • वैश्विक आर्थिक अस्थिरता और उत्पादन खर्च में इजाफा

कंपनी का कहना है कि उत्पादन के लिए आवश्यक कंपोनेंट्स की कीमतें काफी बढ़ चुकी हैं। इसके अलावा वैश्विक स्तर पर आर्थिक अस्थिरता ने लॉजिस्टिक्स और मैन्युफैक्चरिंग लागत को भी प्रभावित किया है।

MG की कारों की नई एक्सपेक्टेड कीमतें (1.5% वृद्धि के बाद)

मॉडल मौजूदा कीमत (लाख रुपए में) अनुमानित बढ़ोतरी (%) अनुमानित नई कीमत (रुपए में)
विंडसर EV 14 – 18.31 1.50% 21,000 – 27,465
कॉमेट EV 7.36 – 9.86 1.50% 11,040 – 14,790
हेक्टर 14.25 – 23.14 1.50% 21,375 – 34,710
हेक्टर प्लस 17.50 – 23.94 1.50% 26,250 – 35,910
ग्लॉस्टर  41.07 – 46.24 1.50% 61,605 – 69,360
ZS EV 17.99 – 20.50 1.50% 26,985 – 30,750
एस्टर 11.30 – 18.55 1.50% 16,950 – 27,825

MG का फोकस इलेक्ट्रिक फ्यूचर पर

MG मोटर भारत में ही नहीं, बल्कि ग्लोबल मार्केट में भी इलेक्ट्रिक वाहनों के भविष्य को लेकर काफी आक्रामक रणनीति अपना रही है। कंपनी ने हाल ही में अपनी 100वीं वर्षगांठ मनाई थी और अब वह जुलाई में होने वाले 2025 गुडवुड फेस्टिवल ऑफ स्पीड में दो नई इलेक्ट्रिक कारों का अनावरण करने जा रही है।

गुडवुड फेस्टिवल में पेश होंगी दो नई EV

MG मोटर इस बार साइबरस्टर ब्लैक, साइबर एक्स कॉन्सेप्ट और MG EX4 के अलावा दो नई इलेक्ट्रिक कारें भी पेश करेगी। ये दोनों कारें तकनीकी रूप से काफी एडवांस होंगी और इनमें से एक IM मोटर्स की IM6 हो सकती है। बता दें कि IM मोटर्स SAIC मोटर, अलीबाबा ग्रुप और झांगजियांग हाई-टेक का संयुक्त उपक्रम है।

MG की EV रणनीति ने बदला गेम

MG की इलेक्ट्रिक गाड़ियों की लोकप्रियता और बिक्री में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। खास बात यह है कि MG की इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड इसके पेट्रोल-डीजल वाहनों की तुलना में ज्यादा है। यही वजह है कि कंपनी लगातार अपने पोर्टफोलियो में EV का हिस्सा बढ़ा रही है।

अब क्या करें ग्राहक?

अगर आप MG की कोई भी कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपके पास यह सही समय है। जुलाई से पहले गाड़ी खरीदने पर आप 20,000 से 70,000 रुपए तक की बढ़ोतरी से बच सकते हैं। MG की कारें अपने फीचर्स, लुक्स और परफॉर्मेंस के लिए पहले से ही लोकप्रिय हैं, ऐसे में कीमतें बढ़ने से पहले बुकिंग करना फायदेमंद रहेगा।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button