Chamatkari Upay: पीपल के 11 पत्तों में लिखें राम-राम, और अर्पित कर दें हनुमान जी को

Chamatkari Upay in Hindi: पीपल का पत्ता भी कम चमात्कारिक नहीं है। अगर ज्योतिष के अनुसार बताये गए इन उपायों को कर लिया जाए तो आने वाली कई परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है।

Chamatkari Upay in Hindi: पीपल का पत्ता भी कम चमात्कारिक नहीं है। अगर ज्योतिष के अनुसार बताये गए इन उपायों को कर लिया जाए तो आने वाली कई परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है। बता दें कि सभी कार्यों में सफलता पाने के लिए पीपल के 11 पत्ते लें और उसे साफ पानी से धो लें। इस बात का ध्यान रखें कि पत्ता कहीं से टूटा-फूटा नहीं होना चाहिए। अब इन पत्तों पर कुमकुम, अष्टगंध या चंदन मिलाकर श्री राम का नाम लिखें। नाम लिखते समय हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें

दु:ख और दुर्भाग्य दूर होता है | Chamatkari Upay

अगर बताये गए इन उपायों को किया जाए तो आने वाली कई परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है। बता दें कि हिंदू (Hindu) धर्म में वृक्षों को देवी-देवताओं के समान पूजनीय माना गया है. पीपल जिसके बारे में भगवान श्रीकृष्ण ने गीता में स्वयं कहा है कि मैं वृक्षों में पीपल हूं उस पवित्र पेड़ और उसके पत्ते की पूजा का बहुत महत्व है। मान्यता तो यह भी है कि पीपल की जड़ में परमपिता ब्रह्मा जी, तने में भगवान श्री विष्णु (Lord Vishnu) और सबसे ऊपर भाग में देवों के देव महादेव इसमें निवास करते है. पीपल की पूजा करने पर साधक के जीवन से जुड़ा दु:ख और दुर्भाग्य दूर होता है ।

”ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं नमः” मंत्र लिखें, मिलेगी सफलता

ज्योतिष के अनसुार यदि बहुत परिश्रम और प्रयास के बाद भी आर्थिक तंगी दूर नहीं हो रही है तो आपके लिए पीपल से जुड़ा पूजा का यह उपाय किसी वरदान से कम नहीं है. पैसों की किल्लत को दूर करने और धन की देवी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए गुरुवार के दिन पीपल के हरे पत्ते को लेकर उसे सबसे पहले गंगाजल या फिर शुद्ध जल से साफ करें और उसके बाद उसमें केसर अथवा पीले चंदन से ”ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं नमः” मंत्र लिखें. पीपल पर लिखे इस मंत्र के सूखने के बाद इसे और एक चांदी का सिक्का या फिर चौकोर टुकड़ा अपने धन स्थान रख लें।

ध्यान रखें, स्थान पवित्र हो

जातक यदि गुरुवार के दिन पीपल के पत्ते पर हल्दी अथवा पीले चंदन से ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः’ मंत्र लिखकर उसे भगवान विष्णु के मंदिर में रख दें और सूख जाने पर उसे किसी नदी में प्रवाहित कर दें. मान्यता है कि पीपल के पत्ते से जुड़े इस उपाय को करते ही साधक की मनोकामना पूरी होती है.

पीपल के पत्ते पर श्री राम लिखें

पीपल के पेड़ के नीचे संकटमोचक हनुमान जी का मंदिर या फिर उनकी मूर्ति हो तो वहां पर उनका गुणगान करने वाली हुनमान चालीसा या फिर सुंदरकांड का पाठ करने पर जातक को शीघ्र ही हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और उसके जिंदगी से शनि संबंधी कष्ट समेत सभी दु:ख-दर्द दूर होते हैं. इसी प्रकार शनिवार के दिन पीपल के पत्ते पर श्री राम लिखकर उसकी माला श्री हनुमान जी की अर्पित करने पर भी हनुमत कृपा प्राप्त होती है.

नोट: हम इन सभी बातों की पुष्टि नहीं करते। अमल करने से पहले संबंधित विषय विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार… More »

Related Articles

Back to top button