Modi 3.0 LIVE Updates: नरेंद्र मोदी के सिर सजेगा ताज, पर चलानी पड़ेगी गठबंधन सरकार

Lok Sabha Chunav 2024 Result LIVE: दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में करीब दो महीने चली लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की प्रक्रिया के लिए आज नतीजों का दिन है।

Lok Sabha Chunav 2024 Result LIVE: उज्जवल प्रदेश, इंदौर. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में करीब दो महीने चली लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की प्रक्रिया के लिए आज नतीजों का दिन है। लोकसभा की कुल 543 में से 542 सीटों पर मतगणना जारी है। बहुमत के लिए 272 सांसदों का जीतना जरूरी है।

भाजपा पहले ही सूरत लोकसभा सीट पर जीत दर्ज कर चुकी है, क्योंकि यहां भाजपा प्रत्याशी के सामने कोई उम्मीदवार नहीं था। अब तक के रुझानों और नतीजों से यह साफ है कि भाजपा को अपने दम पर बहुमत नहीं मिलने जा रहा है। नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे, लेकिन पहला मौका होगा, जब मोदी को गठबंधन की सरकार चलाना है। नई सरकार गठन की कवायद शुरू कर दी गई है।

शाम को पार्टी दफ्तर पहुंचेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे। जीत का जश्न मनेगा और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया जाएगा।

Also Read: 01 June 2024 Rashifal: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन, Aaj Ka Rashifal

मोदी तीसरी बार बनेंगे पीएम

राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार तीसरी बार बनने जा रही है। हमें अपेक्षित नतीजे नहीं मिले, लेकिन लगातार तीसरी बार सरकार बनाना ये साफ दिखाता है कि जनता नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार चाहती है। विपक्ष ने झूठ फैलाने की कोशिश की, लेकिन देश की जनता ने भाजपा को जनादेश दिया।

https://www.ujjwalpradesh.com/national/google-pay-is-shutting-down-know-who-will-be-affected/

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button