पीएम मोदी ने ISS मिशन के लिए भारतीय Shubhanshu Shukla को दी शुभकामनाएं

ग्रुप कैप्टन और एस्ट्रोनॉट Shubhanshu Shukla के अंतरिक्ष यात्रा पर जाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने मिशन सफल होने की कामना की है। पीएम मोदी ने एक्स पर ट्वीट के जरिए शुभकामनाएं दी हैं।

Shubhanshu Shukla: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन और एस्ट्रोनॉट शुंभाशु शुक्ला के अंतरिक्ष यात्रा पर जाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने मिशन सफल होने की कामना की है। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “हम भारत, हंगरी, पोलैंड और अमेरिका के अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर अंतरिक्ष मिशन के सफल लॉन्च का स्वागत करते हैं। भारतीय अंतरिक्ष यात्री, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर जाने वाले पहले भारतीय बनने की राह पर हैं। वे अपने साथ 1.4 बिलियन भारतीयों की इच्छाएं, उम्मीदें और आकांक्षाएं लेकर गए हैं। उन्हें और अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को सफलता की शुभकामनाएं।”

यहां से पढ़े ट्वीट..

1.4 अरब भारतीयों की उम्मीदें लेकर रवाना हुए शुक्ला

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पोस्ट में शुक्ला की ऐतिहासिक भूमिका की सराहना करते हुए कहा, ‘वह अपने साथ 1.4 अरब भारतीयों की इच्छाएं, सपने और उम्मीदें लेकर गए हैं।’ उन्होंने कहा कि यह केवल एक अंतरिक्ष मिशन नहीं, बल्कि भारत के भविष्य की ओर बढ़ाया गया एक मजबूत कदम है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘शुक्ला और अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को इस अहम मिशन के लिए ढेरों शुभकामनाएं।’ बता दें, कल शाम करीब 04:30 बजे शुक्ला ISS पहुंच जाएंगे।

कौन हैं शुभांशु शुक्ला? 

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला भारतीय अनुसंधान रिसर्च सेंटर (ISRO) के गगनयान मिशन का हिस्सा हैं। यही वजह है कि इसरो ने शुभांशु को Ax-04 मिशन के लिए चुना है।

Abhay Tripathi

उज्जवल प्रदेश डॉट कॉम में बतौर सब एडिटर कार्यरत अभय त्रिपाठी को डिजिटल मीडिया में 2 साल से अधिक का अनुभव है। हिंदी टाइम्स, प्रदेश टूडे जैसे कई प्रतिष्ठित संस्था… More »

Related Articles

Back to top button