सास बहू ने लगाई डांस फ्लोर पर आग, देखें Viral Video

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला अपनी मां और सास को लेकर इतनी सराहनीय बातें बोल रही हैं कि अगर हर शादीशुदा महिलाएं इन बातों पर अमल कर लें तो उनके घर में कभी भी कलेश ना हो।

Viral Video: उज्जवल प्रदेश डेस्क. सोशल मीडिया पर आपने सास-बहू की लड़ाई के वीडियो और नोकझोक वीडियो तो बहुत देखें होंगे। कई बार तो लड़ाई इस हद तक बढ़ जाती है कि बहू घर तक छोड़ कर चली जाती है। सास-बहू-ननद से जुड़े ऐसे कई मामले सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं। इनमें अब कौन सही है कौन गलत। यह तो सास और बहुएं ही जानें,

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला अपनी मां और सास को लेकर इतनी सराहनीय बातें बोल रही हैं कि अगर हर शादीशुदा महिलाएं इन बातों पर अमल कर लें तो उनके घर में कभी भी कलेश ना हो।

सास-बहू की ऐसी जोड़ी नहीं देखी होगी

इस वायरल हो रहे वीडियो में डांस फ्लोर पर एक महिला को यह कहते हुए देखा जा रहा है कि, मां ने गोद में उठाया, रोते हुए ससुराल गई, तो सास ने गले से लगाया, मां ने जीवन दिया, तो सास ने जीवनसाथी दिया, मां ने चलना-उठना-बैठना सिखाया तो सास ने समाज में उठना-बैठना सिखाया, मां ने घर के काम सिखाए तो सास ने घर चलाना सिखाया।

मां ने कोमल कली की तरह पाला तो सास ने विशाल वृक्ष जैसा बनाया, मां सुख में जीना सिखाया, तो सास ने दुख में भी जीना सिखलाया, मां ईश्वर के समान है तो सास गुरु के समान है’। इसके बाद डीजे फ्लोर पर एक गाना बजता है और बहू अपनी सास के साथ डांस करना शुरू कर देती हैं। अब लोग इस सास-बहू की जोड़ी पर क्या कमेंट पोस्ट कर रहे हैं आइए देखते हैं।

यहां देखें Viral Video

सास-बहू का प्यार लोगों को भाया

सास-बहू की इस जोड़ी पर एक ने लिखा है, नजर ना लगे’। दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘वीडियो में तो बहुत अच्छा लगा दीदी की सास मां के समान है, पर हमेशा सास को मां का सम्मान जरूर देना’।

तीसरे यूजर ने लिखा है, आप दोनों का यह प्यार हमेशा से ऐसा ही बना रहे’। चौथा यूजर लिखता है, हर घर की सास-बहू को यह वीडियो जरूर देखना चाहिए’। एक और यूजर लिखता है, आप बहुत लकी हैं जो आपको ऐसी सास मिली है’। सास-बहू के प्यार वाले इस वीडियो पर लोगों के लाइक की झड़ी लग चुकी हैं।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button