MP Big News: पूर्व RTO सौरभ शर्मा ने किया सरेंडर, छापे में मिली थी करोड़ों की संपत्ति
MP Big News: भोपाल कोर्ट में पूर्व RTO सौरभ शर्मा ने सरेंडर कर दिया है। सौरभ की केस डायरी कोर्ट ने मंगवाई है। केस डायरी आने के बाद अदालत मंगलवार को मामले की सुनवाई करेगी।

MP Big News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. भोपाल कोर्ट में पूर्व RTO सौरभ शर्मा ने सरेंडर कर दिया है। सौरभ की केस डायरी कोर्ट ने मंगवाई है। केस डायरी आने के बाद अदालत मंगलवार को मामले की सुनवाई करेगी। आईटी, ईडी और लोकायुक्त की छापेमारी के बाद से सौरभ फरार चल रहा था। आज कोर्ट में पेश होने के बाद उसने सरेंडर किया है।
बीते 17 दिसंबर को परिवहन विभाग के पूर्व सिपाही सौरभ के भोपाल अरेरा कॉलोनी स्थित ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारा था। इस कार्रवाई में सौरभ शर्मा के पास करोड़ों की संपत्ति मिली है, साथ ही उनके दोस्त चेतन सिंह गौर की कार से सोना भी बरामद हुआ था।
9 दिन तीन एजेंसियों ने मारे थे छापे भोपाल में आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के यहां 9 दिन में तीन एजेंसियां ईडी, लोकायुक्त और आयकर विभाग ने छापे मारे थे। कार्रवाई के दौरान उसके पास 93 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी मिली। इनमें कार में मिला 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश भी शामिल हैं।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 27 दिसंबर को सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी चेतन सिंह गौर, शरद जायसवाल, रोहित तिवारी के ठिकानों पर छापे मारे थे। सौरभ के परिजन और दोस्तों के खातों में 4 करोड़ रुपए का बैंक बैलेंस पाया। इसके अलावा 23 करोड़ की संपत्ति भी जांच के दायरे में ईडी ने ली थी। भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर में की गई जांच में 6 करोड़ रुपए की एफडी की जानकारी भी ईडी के हाथ लगी है। फर्मों और कंपनियों के जरिए किए गए निवेश का खुलासा हुआ है।