MP Board Exam Update : 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं में नहीं होगी थर्मल स्क्रीनिंग, नियम तय

MP Board Exam Update : 10वीं ओर 12वीं की परीक्षा को लेकर छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना दी है। दरअसल 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीख की घोषणा पहले ही हो चुकी है।

MP Board Exam Update : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं ओर 12वीं की परीक्षा को लेकर छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना दी है। दरअसल 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीख की घोषणा पहले ही हो चुकी है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों के लिए नियम भी तय कर दिए गए हैं और केंद्र को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट भी जारी कर दिए हैं। मार्च 2023 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है।

इस बार नहीं होगी थर्मल स्क्रीनिंग

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में परीक्षार्थियों की सुविधा को लेकर नियम में बदलाव भी किए गए हैं। मंडल द्वारा लिए गए नियम के तहत 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग नहीं की जाएगी। दरअसल कोरोना की वजह से परीक्षा में थर्मल स्क्रीनिंग के नियम बनाए गए थे। हालांकि कोरोना समाप्त होने के साथ बच्चों को थोड़ी रियायत दी जाएगी। अभिभावकों को बच्चों के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी हालांकि परीक्षा केंद्र में देना अनिवार्य होगा।

परीक्षा केंद्र पर तैनात रहेंगे चार उड़न दस्ते

वही संवेदनशील केंद्रों पर नकल रोकने के लिए भी तैयारी शुरू कर दी गई है। निगरानी के लिए उड़न दस्ते तैयार किए जा रहे हैं। अलग-अलग स्तर पर चार उड़न दस्ते परीक्षा केंद्र पर तैनात रहेंगे।

स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा केंद्रों के लिए की गई तैयारी में भोपाल में भी एक टीम तैयार होगी। जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में उड़न दस्ता तैयार किया जाएगा, जो जिले भर के केंद्र का दौरा करेगा। इसके अलावा प्रशासन और कलेक्टर को भी अपनी टीम के साथ परीक्षा केंद्रों पर नजर रखने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। पिछले सप्ताह जारी शेड्यूल के मुताबिक बोर्ड परीक्षा के लिए 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से जबकि 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होगी।

20 फीसद बढ़ेंगे परीक्षा केंद्र

परीक्षा के लिए 150-160 केंद्र तैयार होंगे। हालांकि अधिकारियों की मानें तो 20 फीसद केंद्र की संख्या बढ़ाए जाने का फैसला किया गया है। इस साल दोनों परीक्षाओं में लगभग 18 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे। परीक्षा सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 बजे तक चलेगी। परीक्षा केंद्रों पर आधा घंटा पहले पहुंचना अनिवार्य होगा।

संवेदनशील केंद्रों की सूची अलग से होगी तैयार

विभाग द्वारा संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की सूची अलग से तैयार की जाएगी। अर्धवार्षिक परीक्षा के बाद जनवरी में इसके लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी। शिक्षक और अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं टीम को बाकी केंद्र पर भी नजर रखना होगा।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button