MP Breaking News : 55 करोड़ रुपए सरकारी ऑफिस पर बिजली बिलों का बकाया

MP Breaking : भोपाल में सरकारी दफ्तरों का 55 करोड़ का बिल बाकी है। इसमें 4000 से अधिक बिजली कनेक्शन शामिल हैं जिनसे होने वाली सप्लाई से बिजली का उपयोग अफसर कर रहे हैं पर भुगतान में देरी की जा रही है।

MP Breaking : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. भोपाल में सरकारी दफ्तरों का 55 करोड़ का बिल बाकी है। इस बकाया राशि में चार हजार से अधिक बिजली कनेक्शन शामिल हैं जिनसे होने वाली सप्लाई से बिजली का उपयोग अफसर कर रहे हैं पर भुगतान में देरी की जा रही है। उधर पिछले साल के बिजली हानि के आंकड़े बताते हैं कि इंदौर की पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी 15343 करोड़ के घाटे में है।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी क्षेत्र का भोपाल में सरकारी दफ्तरों का 55.15 करोड़ रुपए का बिल भुगतान नहीं हुआ है। बिल की यह मोटी रकम 4117 विद्युत कनेक्शनों पर बकाया है। इसमें नगर निगम भोपाल का स्ट्रीट लाइट का बिल भी शामिल है। भोपाल नगर निगम द्वारा पिछले दिनों 16.77 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। इसके बाद भी 6.17 करोड़ रुपए का बिल भुगतान किया जाना बाकी है।

चालू वित्त वर्ष में जिला पुलिस बल, 7वीं वाहिनी, 23वीं वाहिनी और 25वीं वाहिनी में लगे विद्युत कनेक्शनों का 3.09 करोड़ रुपए का पेमेंट भी कम्पनी को हुआ है और 58.73 लाख रुपए बकाया है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने विधायक आरिफ मसूद के सवाल के लिखित जवाब में बताया कि बकाया जमा नहीं होने पर कनेक्शन काटने की कार्यवाही की जाती है। मसूद ने पूछा था कि कितनी बिल राशि किस सरकारी विभाग का बकाया है और जमा नहीं किए जाने पर किस तरह से वसूली की जाती है।

कर्ज में है पश्चिम क्षेत्र बिजली कम्पनी

विधायक सज्जन सिंह वर्मा के सवाल के लिखित जवाब में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर की 31 मार्च 2022 की स्थिति में वित्तीय हानि 11897.72 करोड़ है। इससे आय से अधिक व्यय हो रहा है। वर्ष 2021-22 में कंपनी द्वारा स्टाफ पर 923.04 करोड़ खर्च किया गया। 31 मार्च 22 को 15343.18 करोड़ रुपए का कर्ज है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button