MP Breaking News : फसल के नुकसान का साइंटिफिक मॉडल से होगा सटीक सर्वे

MP Breaking : किसानों की फसल चौपट होने के बाद उसके मुआवजे के निर्धारण को लेकर होने वाले विवाद के निपटारे के लिए राज्य सरकार राजस्व व कृषि विभाग के अफसरों के माध्यम से एक मॉडल तैयार कर रही है।

MP Breaking : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. प्रदेश में बाढ़, ओलावृष्टि और अन्य तरह की प्राकृतिक आपदा की स्थिति में किसानों की फसल चौपट होने के बाद उसके मुआवजे के निर्धारण को लेकर होने वाले विवाद के निपटारे के लिए राज्य सरकार राजस्व व कृषि विभाग के अफसरों के माध्यम से एक मॉडल तैयार कर रही है। इस मॉडल के माध्यम से फसल सर्वे की सटीक और साइंफिटिक सिस्टम से कार्यवाही की जानी है।

सरकार की प्लानिंग है कि अगले माह फरवरी तक इसका काम पूरा कर लिया जाएगा और इसके बाद किसानों के लिए इसे लागू किया जाएगा। प्रदेश में पिछले पांच सालों में किसानों के हित में लिए गए फैसलों की कड़ी में राज्य सरकार अब फसल सर्वे के विवादों को लेकर भी गंभीर है।

सर्वे को लेकर पटवारियों, राजस्व निरीक्षकों और तहसीलदारों पर आरोप लगते हैं कि सही सर्वे नहीं कराने से मुआवजा कम मिला है या मुआवजे के लिए अपात्र घोषित कर दिया गया है। इसी के चलते सरकार ने इस पर काम कर रही है कि प्राकृतिक आपदा की स्थिति में फसल खराब होने पर सर्वे सटीक एवं वैज्ञानिक पद्धति से किया जाए। इसके लिए कृषि विभाग के साथ मिलकर एक मॉडल तैयार किया जाए।

राजस्व विभाग की ओर से प्रमुख सचिव राजस्व एवं पदेन राहत आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक हो चुकी है। बैठक में सचिव राजस्व, विषय विशेषज्ञ सीएस मूर्ति, डॉ. आॅफ फिलॉसफी राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केन्द्र (एनआरएसस), प्रबंध संचालक एमपी स्टेट इलेक्ट्रानिक्स डेवलपमेंट कारपोरेशन, आयुक्त भू-अभिलेख एवं कृषि विभाग के अफसरों ने इसको लेकर चर्चा की थी। सरकार ने प्रोजेक्ट के व्यय और प्रस्ताव भी तैयार कर वित्त विभाग को मंजूरी के लिए भेजे हैं। इस पर वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद सरकार फरवरी के बाद प्लान पर अमल करेगी।

सीमांक एप से भूमि उपयोग की जानकारी

राजस्व विभाग इसके अलावा नगरीय विकास और आवास विभाग व वन विभाग के साथ भी एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। इसमें सरकार ने यह तय किया है कि भूमि उपयोग की जानकारी एक सेवा के रूप में प्रदाय करने के लिए नगरीय आवास एवं विकास विभाग तथा वन विभाग से समन्वय कर कार्यवाही की जाए। बताया जाता है कि नगरीय सर्वेक्षण के पायलट चरण का कार्य पूर्ण होने के उपरांत सीमांक एप के माध्यम से यह सेवा प्रदान करने की कार्य योजना बनाई जाएगी।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button