MP Breaking News : शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट, अब 18 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन

MP Breaking : मध्यप्रदेश में शिक्षक भर्ती पर उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। डीपीआई ने 5 हजार से अधिक पदों पर होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए फिर से तारीख को आगे बढ़ा दिया है।

MP Breaking : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मध्यप्रदेश में शिक्षक भर्ती पर उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। डीपीआई ने 5 हजार से अधिक पदों पर होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए फिर से तारीख को आगे बढ़ा दिया है। जारी आदेश के तहत अब 18 जनवरी तक उम्मीदवार कार्य को पूरा कर सकेंगे। दरअसल मध्य प्रदेश शासन के लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा आदेश जारी किया गया। जिसमें माध्यमिक शिक्षक वर्ग 2 भर्ती के लिए एक बार फिर से तारीखों को बढ़ाया गया है।

शाला विकल्प के चयन करने की आखिरी तारीख 16 जनवरी 2023 निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर 18 जनवरी किया गया है। अब 18 जनवरी तक शिक्षकों के द्वारा शाला विकल्प के चयन हेतु प्रक्रिया को पूरा करना होगा। डीपीआई की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि माध्यमिक शिक्षक पद हेतु जारी विज्ञापन 29 सितंबर 2022 में शाला विकल्प चयन हेतु उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है। जिसमें उम्मीदवारों को 16 जनवरी 2023 तक विकल्प चयन करना अनिवार्य किया गया था। हालांकि उम्मीदवारों की सुविधा के लिए से 2 दिन के लिए और बढ़ाया गया है। 18 जनवरी 2023 तक सभी चयनित उम्मीदवार साला विकल्प का कार्य पूरा करें।

डीपीआई ने स्पष्ट किया है कि यदि निर्धारित समय अवधि के बीच शाला विकल्प का चयन नहीं किया जाता है या संबंधित द्वारा चयनित शाला सॉफ्टवेयर के माध्यम से आवंटित ना होने की स्थिति में रिक्तियों में से विभागीय प्राथमिकता के आधार पर उन्हें शाला का आवंटन किया जाएगा। प्रक्रिया शाला आवंटन प्रवर्गवार रोस्टर के आधार पर तैयार की जाएगी। इसके साथ ही उम्मीदवारों को बताया गया है कि चयन के संबंध में विभाग के अधिकारियों को फोन, व्हाट्सएप, SMS इत्यादि ना किया जाए।

ऐसा करने से चयन प्रक्रिया को अनुचित तरीके से प्रभावित करने की श्रेणी में उम्मीदवारों को शामिल कर दिया जाएगा और उनकी अभ्यर्थिता को निरस्त भी किया जा सकता है। किसी भी समस्या की स्थिति में शिकायत संबंधित संयुक्त संचालक को अभ्यावेदन प्रस्तुत कर कर कराना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही उम्मीदवार सुबह 8:30 बजे से रात 8:30 बजे तक 755 672 0200 पर भी कॉल कर अपनी समस्या का समाधान ले सकेंगे।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button