MP Breaking News : रामेश्वर शर्मा बोले – हर-घर पहुंचेगी सड़क, हर-घर को मिलेगा नल से जल यही है अटल संकल्प

MP News : पिछले तीन माह हुजूर विधानसभा के लोगों के लिए ऐतिहासिक बनते जा रहे हैं। लगातार एक के बाद एक विकास एवं निर्माण कार्यों से क्षेत्र की रौनक बदल रही है। हर दिन हुजूर विधानसभा में किसी न किसी नये कार्य का भूमिपूजन होता है।

MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. पिछले तीन माह हुजूर विधानसभा के लोगों के लिए ऐतिहासिक बनते जा रहे हैं। लगातार एक के बाद एक विकास एवं निर्माण कार्यों से क्षेत्र की रौनक बदल रही है। हर दिन हुजूर विधानसभा में किसी न किसी नये कार्य का भूमिपूजन होता है।

भूमिपूजन और निर्माण का यह दौर ऐसा चल पड़ा है कि इन तीन महीनों में विधायक रामेश्वर शर्मा एक भी दिन बिना रूके लगातार क्षेत्र विकास कार्यो का भूमि पूजन या लोकार्पण कर रहें हैं, लोगों से मिलकर उनकी आवश्यकताओं को समझ रहे हैं और फिर उनके अनुरूप एक्शन लेकर जनभावनाओं पर खरे उतर रहे हैं।

लगातार विकास कार्यों की सौगात एवं विधायक शर्मा की सक्रियता के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी विधायक रामेश्वर शर्मा को विकास पुरुष की उपाधि देते हुए हुजूर को तेजी से विकासमान विधानसभा बताया था। विकास और निर्माण कार्यों के इसी क्रम में सोमवार को ग्राम पंचायत बकानिया में विधायक रामेश्वर शर्मा ने हुजूर विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न सड़क मार्गों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।

जिसमें 78.81 लाख की लागत से बक़ानिया पहुँच मार्ग, 14.02 लाख की लागत से नीलबड़ गाँव पहुँच मार्ग, 177.39 लाख की लागत से तुमडा-कलाखेड़ी-रतनपुर मार्ग व 50.38 लाख की लागत से रतनपुर से रसूलिया पठार मार्ग का भूमिपूजन विधायक शर्मा के कर कमलों द्वारा किया गया। इस तरह कुल मिलाकर 3 करोड़ 20 लाख के सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इन सभी सड़को का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा । यह सड़कें क्षेत्रवासियों के आवागमन को आसान बनाने के साथ क्षेत्र में व्यापार और रोजगार के अवसरों की उपलब्धता भी बढ़ाएंगी।

मेरा लक्ष्य हर-घर तक पक्की सड़क

विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि यह हुजूर विधानसभा के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि हर रोज किसी नये कार्य का भूमिपूजन या लोकार्पण किया जा रहा है। यदि किसी दिन क्षेत्रवासियों को विकास कार्यों की नयी सौगात न मिले तो मुझे नींद नहीं आती। एक कमी सी लगती है।

इसलिए हर सुबह उठकर सबसे पहले यही चिन्हित करता हूँ कि मेरे क्षेत्र में कहाँ, किस आवश्यक कार्य की पूर्ति होनी है। और फिर उसकी पूर्ति की योजना बनाता हूँ। उन्होंने आगे कहा कि अभी कुछ क्षेत्रों में सड़क सुविधा की डायरेक्ट घरों तक कनेक्टिविटी का आभाव है। इसलिए मेरा संकल्प है कि 2023 की समाप्ति तक मुझे हर-घर तक पक्की सड़क पहुंचाना है। आप सभी के स्नेह व आशीर्वाद से हम इसे पूरा करेंगे।

घर को नल से जल प्रदान करने के लिए 200 करोड़

विधायक शर्मा ने कहा कि हुजूर में सड़कों के निर्माण के साथ ही अन्य मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में हुज़ूर के हर गाँव में प्रत्येक घर को नल से जल प्रदान करने के लिए 200 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे है। इस तरह 200 करोड़ की लागत से हुजूर में पेयजल की दशकों पुरानी समस्या को खत्म किया जाएगा।

ये रहे उपस्थित

जनपद अध्यक्ष प्रमोद राजपूत, मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मेवाड़ा, सरपंच अनिता जितेंद्र नागर, ओम प्रकाश मेवाड़ा, रमेश वर्मा, सरपंच दिनेश पटेल, सत्यनारायण शर्मा, सरपंच अर्जुन लोधी, जनपद सदस्य मोहर सिंह विश्वकर्मा, अनूप मेवाड़ा, राहुल परिहार, जितेंद्र हाड़ा, रवि राजपूत, दिनेश उपाध्याय, राजेन्द्र नागर सहित अन्य उपस्थित रहे ।

मुखर्जी नगर कोलार सिक्स लेन अपडेट

222 करोड़ की लागत से मुखर्जी नगर कोलार में बन रहे भोपाल के पहले सबसे लंबे सिक्स लेन रोड के निर्माण कार्य का अवलोकन विधायक रामेश्वर शर्मा ने विभागीय अधिकारियों के साथ किया.

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button