MP Breaking News : रोज गार्डन में तैयार होंगे सीएम हाउस और राजभवन के लिए खास पौधे

MP Breaking : राजभवन, CM हाउस, मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के बंगलों को संवारने का जिम्मा उठाने वाले रोज गार्डन का दायरा और बढ़ने जा रहा है।

MP Breaking : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. राजभवन, सीएम हाउस, मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के बंगलों को संवारने का जिम्मा उठाने वाले रोज गार्डन का दायरा और बढ़ने जा रहा है। हार्टिकल्चर विभाग ने अपने इस खास गार्डन में और तीन एकड़ की जमीन को विकसित किया है। फिलहाल ये जमीन कचरे और कबाड़ से भरी हुई थी। इतना ही नहीं इससे लगी झुग्यिों का भी यहां कब्जा था लेकिन अब विभाग ने इसे पूर्ण रूप से विकसित कर लिया है।

दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप पौधरोपण को बढ़ावा देने के लिए विभाग ने यह कदम उठाया है। इसके साथ ही गवर्नर हाउस और सीएम हाउस जैसे वीवीआईपी बंगलों को और अधिक खूबसूरत बनाने के लिए भी नये किस्में के पौधों की आवश्यकता सामने आई थी। इसके लिए विभाग ने रोज गार्डन में ही जमीन तैयार की है।

सीजनल पौधे भी होंगे तैयार

रोज गार्डन में तैयार की जा रही तीन एकड़ की जमीन पर गुलाब की तीन सौ नई किस्मों को विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही अन्य सीजन पौधे भी यहां पर तैयार होंगे। यहां पर अब अभी वर्तमान में पहले से गुलाब की कई किस्में मौजूद हैं।

सीढ़ीनुमा खेती से होगा काम

रोज गार्डन में राजभवन, सीएम हाउस, मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के बंगलों के लिए पौधे तैयार किए जाते हैं। ऐसे में जगह की कमी के चलते बेकार पड़ी जमीन को विकसित किया जा रहा है। यहां पर भी अब बागवानी की जाएगी। जमीन को सीढ़ीनुमा खेती के माध्यम से तैयार किया जा रहा है। जिससे कम पानी में काम किया जा सके।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button