MP Election 2023: चुनाव से पहले 35 जिलों की चेकपोस्टों में तैनात होंगे अफसर

MP Assembly Election 2023: प्रदेश के 35 जिलों को टच करने वाली पांच राज्यों की सीमा क्षेत्र से अवैध धन और अवैध शराब की एंट्री वोटर्स को प्रभावित करने के लिए हो सकती है।

MP Assembly Election 2023: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. प्रदेश के 35 जिलों को टच करने वाली पांच राज्यों की सीमा क्षेत्र से अवैध धन और अवैध शराब की एंट्री वोटर्स को प्रभावित करने के लिए हो सकती है। इसलिए चुनाव आयोग ने तय किया है कि इन जिलों की सीमावर्ती मार्गों पर चेकपोस्ट बनाए जाकर अफसरों की तैनाती की जाएगी और इसकी जांच रिपोर्ट आयोग तक हर हफ्ते पहुंचेगी।

35 जिलों के बॉर्डर पर बनने वाले चेकपोस्ट पुलिस और आबकारी विभाग के अफसरों की टीम तैनात रहेगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने इसके लिए संबंधित जिलों के कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को चेक पोस्ट पर पुलिस अधिकारी तैनात करने के निर्देश दिए हैं।

पांच राज्य गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश की सीमाएं मध्यप्रदेश के जिन 35 जिलों से लगी हैं उनमें बालाघाट, मंडला, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, सीधी, सिंगरौली, झाबुआ, अलीराजपुर, आगर-मालवा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, मुरैना, श्योपुर, बैतूल, खरगोन, खंडवा, बड़वानी, बुरहानपुर हैं। इसके अलावा छिंदवाड़ा, सिवनी, भिंड, दतिया, अशोकनगर, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, रीवा, सतना, पन्ना और निवाड़ी जिला सीमावर्ती जिलों में शामिल हैं।

हवाला का पैसा, अवैध वाहन, ड्रग्स पर खास फोकस

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पिछले दिनों विधानसभा निर्वाचन-2023 में कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा को लेकर निर्वाचन सदन भोपाल में बैठक की है। इसमें कहा गया है कि जो चेकपोस्ट बनाए जाएंगे वहां से असामाजिक तत्वों, अवैध मदिरा, अवैध धन, अवैध हथियार, हवाला का पैसा, ड्रग्स, अवैध मादक पदार्थ, अवैध वाहनों सहित अन्य गतिविधियों की रोकथाम के लिए टीम तैनात करना है। इसकी साप्ताहिक रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सेक्टर पुलिस अधिकारी नियुक्त करने, पुलिस अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण कराने, पुलिस एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button