MP IAS Promotion : नए साल से पहले 82 अफसरों को पदोन्नति का तोहफा, List
MP IAS Promotion : मध्य प्रदेश में 82 आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन मिला है। उज्जैन, सीधी, सतना समेत कई जिलों के कलेक्टर प्रमोट हुए हैं । इस लिस्ट में दो प्रमुख सचिव भी शामिल हैं।
MP IAS Promotion : उज्जवल प्रदेश डेस्क, भोपाल. मध्य प्रदेश (MP) के 82 आईएएस (IAS) अफसरों को डाॅ मोहन यादव की सरकार ने नए साल का तोहफा दिया है। अलग-अलग बैच के आईएएस का प्रमोशन करते हुए बढ़े हुए वेतनमान का लाभ देने के आदेश जारी किए गए हैं। प्रमोशन की इस लिस्ट में 2001 बैच के दो आईएएस अधिकारी सचिव से प्रमुख सचिव बनाए गए हैं।
पर्यावरण विभाग में सचिव नवनीत मोहन कोठारी और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के सचिव पी नरहरि प्रमुख सचिव बनाए गए हैं। मुख्य सचिव अनुराग जैन के अध्यक्षता में हुई विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक के बाद पदोन्नति सूची जारी की गई। सभी अधिकारियों को पदोन्नति का लाभ एक जनवरी 2025 से मिलेगा।
Also Read: Big Breaking News: ये बैंक हुआ बंद, डूब जाएगा 13% खाताधारकों का पैसा!
इन को मिला MP IAS Promotion
2001 बैच के नवनीत मोहन कोठारी और पी नरहरि प्रमुख सचिव बने
2009 बैच के 16 अधिकारी अपर सचिव से सचिव बनाए गए
2011 बैच के 29 को प्रवर श्रेणी वेतनमान
ये अधिकरी उप सचिव से अपर सचिन बने
इन श्रेणी में मप्र के जिलों में पदस्थ 13 कलेक्टर के नाम शामिल हैं
2016 बैच के 26 अधिकारियों को कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड
2021 बैच के नौ अधिकारियों को वरिष्ठ समय वेतनमान
Also Read: भोपाल में KTM 390 Adventure S और KTM 390 Enduro R की बुकिंग हुई शुरू