MP News : नगरीय निकायों के 3 CMO सस्पेंड, नियमों को दरकिनार कर रहे थे काम

MP News : तीन सीएमओ को आयुक्त नगरीय प्रशासन ने निलंबित कर दिया है। इनमें एक ने नियम विरुद्ध 23 दैवेभो कर्मचारियों की नियुक्ति कर दी थी। दूसरे ने पीएम आवास में अनियमितता की तो उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. नगरीय निकायों में कार्यरत सीएमओ मनमर्जी से काम कर रहे है। ऐसे तीन सीएमओ को आयुक्त नगरीय प्रशासन ने निलंबित कर दिया है। इनमें एक ने नियम विरुद्ध 23 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की नियुक्ति कर दी थी। दूसरे ने पीएम आवास में अनियमितता की तो उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

एक अन्य सीएमओ को शासन के निर्देशों के अनुकूल काम नहीं करने और शासकीय कार्य में रुचि नहीं लेने के कारण निलंबित किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बड़वानी जिले की नगर परिषद अंजड़ में मुख्य नगरपालिका अधिकारी के पद पर पदस्थ मायाराम सोलंकी ने एक अक्टूबर से 5 जुलाई 2022 के बीच 23 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियम विरुद्ध नियुक्ति दे दी थी। इसको लेकर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब मांगा था।

प्रकरण में संयुक्त संचालक इंदौर ने अपने प्रतिवेदन में बताया कि सोलंकी ने सक्षम अनुमोदन के बिना तथा नियम प्रक्रिया से परे हटकर नियुक्तियां की गई है। इसलिए उन्हें निलंबित कर दिया गया है। दूसरे मामले में सीएमओ कटंगी जिला बालाघाट भरत गजबे ने सिवनी जिले के नगर परिषद बरघाट में रहते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितताएं की थी। जिसको लेकर थाना बरघाट में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। उनकी गिरफ्तारी हुई और प्रकरण में चालान पेश कर दिया गया।

गिरफ्तारी और चालानी कार्यवाही के चलते उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया है। तीसरे मामले में छिंदवाड़ा जिले की नगर परिषद बिछुआ के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी चंद्रकिशेर भवरे संचालनालय से संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं का कार्य सही ढंग से नहीं कर रहे थे जिससे योजनाओं की प्रगति प्रभावित हो रही थी। शासन के नियम निर्देशों के अनुकूल काम नहीं करने और शासकीय कार्य में रुचि नहीं लेने के कारण उन्हें निलंबित किया गया है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button