MP News: सीएम शिवराज बोले- क्लीन और ग्रीन शहर हो हमारा भोपाल

Latest MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार सुबह उन्होंने भोपाल गौरव दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ वीआईपी रोड पर राजा भोज की प्रतिमा से बोट क्लब तक चली। तीन किमी की इस दौड़ में युवाओं ने हिस्सेदारी की।

Latest MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल/इंदौर. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार सुबह उन्होंने भोपाल गौरव दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ वीआईपी रोड पर राजा भोज की प्रतिमा से बोट क्लब तक चली। तीन किमी की इस दौड़ में युवाओं ने हिस्सेदारी की।

सीएम ने इस मौके पर कहा कि भोपाल को स्वच्छतम राजधानी का दर्जा मिल चुका है अब भारत का स्वच्छतम शहर बनाना है। क्लीन शहर और ग्रीन शहर हो हमारा भोपाल, यह हम सभी का संकल्प होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा भोपाल शहर राजा भोज का शहर है, रानी कमलापति का शहर है और हम सभी का शहर है। सभी मिलकर भोपाल को ग्रीन और क्लीन बनाएं।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, भोपाल की महापौर मालती राय, पूर्व महापौर आलोक शर्मा, कमिश्नर भोपाल संभाग माल सिंह, कलेक्टर भोपाल आशीष सिंह और अनेक जनप्रतिनिधि भी भोपाल गौरव दौड़ रवाना होने के अवसर पर उपस्थित थे। इस दौरान विलीनीकरण आंदोलन के कर्मठ देशभक्त रतन कुमार के परिवार से डॉ. आलोक गुप्ता और अनुराधा गुप्ता भी भोपाल गौरव दौड़ रवाना होने के अवसर पर उपस्थित थे।

सीएम ने बताया भोपाल विलीनीकरण का इतिहास

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि भोपाल देश के स्वतंत्र होने के समय 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र नहीं हुआ। तब तत्कालीन नवाब ने भारतीय संघ में भोपाल रियासत के विलय से इनकार कर दिया था। इसके लिए नागरिकों को संघर्ष करना पड़ा और अनेक सेनानियों के बलिदान के बाद भोपाल एक जून 1949 को स्वतंत्र हुआ। रायसेन जिले के बोरास में इस आंदोलन में युवा शहीद भी हुए। मुख्यमंत्री चौहान ने विलीनीकरण आंदोलन के शहीद सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

शाम को इंदौर के गौरव दिवस में शामिल होंगे सीएम शिवराज

इंदौर में लोक माता देवी अहिल्या की जयंती पर इंदौर गौरव दिवस मनाया जा रहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शाम को इंदौर गौरव दिवस में शामिल होंगे। इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर और कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने सुबह राजबाड़ा पहुंचकर माता अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

ALSO READ: राहुल के कार्यक्रम में लहराए गए खालिस्तानी झंडे, हुई जमकर नारेबाजी

यहां उन्होंने प्रतिमा के सामने शिव जलाभिषेक भी किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनों को पर्यावरण बचाओ तथा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर तम्बाकू के सेवन को रोकने का संकल्प भी दिलाया।

https://www.ujjwalpradesh.com/state/madhya-pradesh/mp-news-763-posts-will-be-recruited-for-mppsc/

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button