MP News: CM हेल्पलाइन में हो रही PM मातृ वंदना योजना के भुगतान संबंधित शिकायतें

Latest MP News: प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में कई हितग्राहियों को भुगतान नहीं हो पा रहा है और कईयों को भुगतान संबंधी जानकारी नहीं मिल पा रही है, ऐसी स्थिति में सीएम हेल्पलाईन 181 पर भी शिकायतों की संख्या निरंतर बढ़ रही है।

Latest MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में कई हितग्राहियों को भुगतान नहीं हो पा रहा है और कईयों को भुगतान संबंधी जानकारी नहीं मिल पा रही है, ऐसी स्थिति में सीएम हेल्पलाईन 181 पर भी शिकायतों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त संचालक ने इस पर नाराजगी जाहिर की है।

भारत सरकार द्वारा संचालित पूर्व पोर्टल पीएमएमवीव्हाय कास डॉट एनआईसी डॉट इन बंद कर दिया गया है। पूर्व पोर्टल के डाटा को नवीन पोर्टल पर शिफ्ट करने का कार्य प्रक्रियाधीन है। इसके चलते हितग्राहियों को भुगतान संबंधी विवरण प्राप्त नहीं हो पा रहा है। योजना के तहत हितग्राहियों को जुलाई 2021 के बाद हुए भुगतान की जानकारी डीजीआईएफएमएस डॉ सेंट्रल बैंक डॉट इन पोर्टल पर देखी जा सकती है। इसके लिए राज्य स्तर पर हर जिले के मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षित किया जा चुका है।

ALSO READ: अब FDR तकनीक से बनेंगी प्रदेश में क्वालिटी सड़कें, लागत भी होगी आधी

महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त संचालक डॉ प्रज्ञा अवस्थी ने सभी मैदानी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को हुए भुगतान की स्थिति नई पोर्टल से प्राप्त कर सीएम हेल्पलाईन की लंबित शिकायतों का निराकरण किया जाना सुनिश्चित कराएं।

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का लोकप्रिय हिंदी समाचार पोर्टल, आपके शहर
की ताजा खबरें व रोचक जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़े…

Join WhatsApp Group Click Here
HOME PAGE Click Here

MP News: सायकल वितरण योजना में कहीं लेने वाले नहीं तो कहीं नहीं पहुंच रही सायकलें!

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button