MP News: दमोह में ड्राइवर ने उफनते नाले में कुदा दी बस, पुलिया से नीचे लटकी, देखें Viral Video
MP News: मानसूनी बारिश से प्रदेश के मंडला, नरसिंहपुर, उमरिया, शिवपुरी, जबलपुर, रीवा, शहडोल-सागर, ग्वालियर संभाग में बाढ़ हैं। गुरुवार को 14 जिलों में अति भारी और 22 जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट है।

MP News: उज्जवल प्रदेश, दमोह. मध्यप्रदेश में मानसूनी बारिश (Drain) से मंडला, नरसिंहपुर, उमरिया, शिवपुरी, जबलपुर, रीवा, शहडोल-सागर के साथ ग्वालियर संभाग के कई जिलों में बाढ़ (Swollen) के हालात हैं। आज गुरुवार को 14 जिलों में अति भारी और 22 जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट है।
दमोह (Damoh) में में ड्राइवर ने उफनते नाले में बस उतार (Accident) दी। इसके चलते अनियंत्रित होकर पुलिया (Culvert) से नीचे लटक गई। उसमें फंसे 6 यात्रियों को सुरक्षित (Safety) निकाला गया। प्रदेश के सभी जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान आंधी और बारिश का दौर रहा। सबसे ज्यादा बारिश दमोह में 4.1 इंच हो गई। शिवपुरी में 3 इंच, नौगांव-सतना में 1.8 इंच, टीकमगढ़ में डेढ़ इंच, सागर में 1.1 इंच और रायसेन में 1 इंच बारिश दर्ज की गई।
भोपाल में रात में बारिश हुई, जो आधा इंच से ज्यादा रही। दमोह में ड्राइवर ने उफनते नाले से बस को पार कराने की कोशिश की। जिससे बस अनियंत्रित होकर पुलिया से लटक गई। 6 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। घटना तेजगढ़ थाना क्षेत्र की है। यूपी के जालौन जा रही बस अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे लटक गई। बस में सवार 6 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
देखें Viral Video
📍दमोह
🔹दमोह में होते-होते बचा बड़ा हादसा
🔹ड्राइवर की लापरवारी से पुल से आधी उतरी बस
🔹लकलका और झापन के बीच कुड़ी नाला की है घटना#viralvideo #HeavyRainfall #MadhayPradeshNews pic.twitter.com/2CKdrJZCeK
— ETVBharat MP (@ETVBharatMP) July 10, 2025
वहीं, सागर के बंडा तहसील क्षेत्र में एक कार उफनते नाले में बह गई। कार में सवार 3 लोग कूदकर अपनी जान बचा पाए। शिवपुरी में गूगरीपुरा गांव में युवक रपटे को पार करते समय पानी में बह गए। एक युवक बाइक समेत बहा, लेकिन बाद में तैरकर बाहर आ गया। बैतूल में बीजादेही थाना क्षेत्र में बोलेरो वाहन नदी में बह गया, ग्रामीणों ने ड्राइवर और गाड़ी को सुरक्षित बचाया।
सीहोर में सतकुंडा झरने में नहाते समय एक युवक के बहने का वीडियो वायरल हो रहा है। वह चट्टान से टकराकर रुका, जिससे जान बच गई। कटनी जिले के बरही थाना क्षेत्र के हदरहटा गांव में धान का रोपा लगाते समय आकाशीय बिजली गिरने से चार लोग झुलस गए। नरसिंहपुर के विपतपुरा गांव में तीन बच्चे नदी में डूब गए। सतना में तेज बारिश से पेड़ गिर गया। इसकी चपेट में आकर कई दोपहिया वाहनों को नुकसान पहुंचा। एक मकान का चबूतरा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
14 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
इन जिलों में अगले 24 घंटे में 8 इंच तक बारिश हो सकती है: जबलपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, दमोह, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर।
22 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
इन 22 जिलों में 4.5 इंच तक भारी बारिश की चेतावनी: ग्वालियर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, मुरैना, रायसेन, सीहोर, विदिशा, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, कटनी, पन्ना, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, निवाड़ी, उज्जैन और भोपाल।