MP News : इंदौर-पटना एक्सप्रेस अब 16 जनवरी तक बदले रूट से चलेगी
MP News : 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस इंदौर से अब 17, 24 एवं 31 दिसंबर के साथ 7 एवं 14 जनवरी 2023 को चलने वाली वाया मानक नगर - ऐशबाग मल्हौर बाराबंकी होकर चलाई जाएगी।
MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. शहर के संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर आते-जाते वक्त हाल्ट लेकर जाने वाली इंदौर-पटना एक्सप्रेस आगामी 16 जनवरी तक बदले हुए रूट से चलेगी। रेल प्रशासन ने यह परिवर्तन लखनऊ स्टेशन पर सीमेंट कांक्रीट एप्रन के निर्माण कार्य के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस इंदौर से अब 17, 24 एवं 31 दिसंबर के साथ 7 एवं 14 जनवरी 2023 को चलने वाली वाया मानक नगर – ऐशबाग मल्हौर बाराबंकी होकर चलाई जाएगी। इसी तरह 19322 पटना-इंदौर एक्सप्रेस पटना से 19 एवं 26 दिसंबर के अलावा 29 और 16 जनवरी 2023 को चलने वाली वाया मानक नगर- ऐशबाग – मल्हौर-बाराबंकी होकर चलेगी।